हम
भी अपनी आने वाली पीढ़ियों को बताएंगे कि हमने 5 अगस्त 2019
का
वो दिन देखा है ! मोदी-शाह का वो नया भारत बनते देखा है ! जिस आजाद भारत में तुम
विचरण कर रहे हो वो मोदी-शाह का गढ़ा गया एक नया भारत है जहाँ देश की मिट्टी पर मर
मिटने वाले नेता को हमने चुना था !
चुना
था हमने उस लाल को जो कश्मीर के सीने पर चढ़ बैठा और मिटा दिया कलंक के उस
नामोनिशां को जो भारतवर्ष को खंडित करती थी ! भारतवर्ष के ललाट इस कश्मीर की ये
लालिमा उस शख्स के बदौलत है जिसने हमें 56 इंच का जिगर
दिया ! शासक बहुतों आये और चले गए मगर गर्व से ताल ठोककर राज करने वाला राजा हमने
देखा है ! पैदा हुआ है एक और चंद्रगुप्त, महाराणा
प्रताप इस 21वीं
सदी में ! सींचा है उसे इस संघ ने ! इस मिट्टी की गोद में खेला है वो, तभी
इस मिट्टी की दर्द का एहसास दिखाया है उसने !
सरकारें
आएगी और जाएगी ! लेकिन इस देश में मोदी राज रहना चाहिए ! कोई अमित शाह जैसा
सेनापति बेशक रहना चाहिए और डोभाल जैसा चाणक्य हमेशा इस मिट्टी से पैदा होता रहना
चाहिए !
वीर जवानों की भूमि है ये रक्तरंजित कश्मीर ! किसी माई के लाल में औकात नही की भारत का मस्तक झुका दे !
वीर जवानों की भूमि है ये रक्तरंजित कश्मीर ! किसी माई के लाल में औकात नही की भारत का मस्तक झुका दे !
ये
हिंदुस्तान है जनाब ! यूँ ही हम शांत नही बैठा करते ! पहले सहते हैं फिर बहुत सहते
हैं ! फिर धर्मों रक्षति रक्षितः का पथ श्रीमद्भागवत गीता ने हमें सीखा रखा है !
इतिहास में ये लिखा जाएगा कि कोई 100% प्योर भारत माँ का लाल हुआ था जिसने अखंड भारत के सपने को पूरा किया ! कोई दुर्लभ सेनापति था उसका जिसने ताल ठोककर दुश्मन को तबाही दिखाई !
इतिहास में ये लिखा जाएगा कि कोई 100% प्योर भारत माँ का लाल हुआ था जिसने अखंड भारत के सपने को पूरा किया ! कोई दुर्लभ सेनापति था उसका जिसने ताल ठोककर दुश्मन को तबाही दिखाई !
सदियों में ऐसा संयोग होता
है जब जन कल्याण के लिए मोदी जैसे शख्स का जन्म लेना सुनिश्चित होता है !
जय हिंद
जय हिंद