
हे भारत माँ, भारतवर्ष के इस धरती पर देश का नमक खाकर दूसरों का गुणगान करने वालों को सद्बुद्धि दो| मैं अपनी इस 19 वर्ष की जिंदगी में हज़ारों जवानों को शहीद होते देखा है| फिर भी फक्र है मुझे उन हजारों शहीद माँ भारती के वीर सैनिक पर| लेकिन मैं टूट जाता हूँ जब किसी शहीद जवान बेटे को तिरंगे में लिपटा देखकर उसका वृद्ध बाप उसे सोलूट करता है| उसकी विधवा बीबी रोने की जगह नाज़ करती है अपने पति की शहादत पर, और उसकी बूढी माँ ममता के कोमल हृदय को भी कठोर बना लेती है... फिर भी रोती है... ओ राजनेताओं, शिमला-मनाली में छुट्टियाँ बिताने वाले रईसों, जाओ कभी किसी शहीद के घर और देखो उनका समर्पण! देखो उनका राष्ट्रप्रेम, देखो उनकी कठोरता और देखो उनके परिवारों का साहस...
किसी ने कहा है...
“जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोनों में सिमटकर मरें हैं कई,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता”
मन करता है की हर उस व्यक्ति को गोली मारूं जो शहीदों की वीरता का मजाक बनाता है, एक पल में शहीदों को श्रद्धांजली देता है तो अगले ही पल देशद्रोहियों के लिए धरने पर बैठ जाता है| संवेदनहीनता और प्रपंच के इस पाखण्ड को नेताओं और अफसरों से ज्यादा कोई नहीं बुझ सकता| लेकिन भारत मां, आपकी कई संतान मुर्खता में आपका उपहास उड़ाते है, मजाक बनाते हैं| जिस धरती पर खेलकर वे बड़े हुए उसे ही दगा दे जाते हैं क्यूँ? पता है आपको की वे ऐसा कैसे कर पाते है? क्योंकि आपकी लगभग आधी औलादें आलसी हो गयी है| उसमें नेताओं वाली मौकापरस्ती के गुण आ गए हैं और जानने के लिए खुद को मीडिया के ऊपर छोड़ रखा है| फिर भी हम जितने हैं उतने ही देश के गद्दारों के लिए काफी हैं|
हमें किसी दल का समर्थक मानने वाले ये जान जाएँ की मैं किसी पार्टी या नेता का समर्थक रहूँ न रहूँ लेकिन भारत मां का समर्थक बेशक रहूँगा और आखिरी साँस तक रहूँगा| और हाँ इस ब्लॉग को महज एक लेख समझने वाले जान लें की मालदा, जेएनयू जैसी घटनाओं पर ऐसी-ऐसी लेखों के बाद ही सरकार को कारवाई के लिए मजबूर होना पड़ा...
और चलते-चलते ये भी बता दूँ की हम युवाओं को फिल्मों से देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति सिखने की जरूरत बिलकुल नहीं| हमारे खून में भारत माँ का DNA बहता है... गद्दारों के लिए इतना जानना ही काफी है...
किसी कवि ने क्या खूब कहा है,
|| “जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं,
वो हृदय नहीं वो पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” ||
No comments:
Post a Comment