03 February 2016

एक बेरोजगार युवा का प्रधानमंत्री को ख़त...

जैसे ही सत्ता बदलती है, बेरोज़गारों की उम्मीदें उस वक्त आसमान छू रही होती है। देश का बेरोज़गार युवा वर्ग अखबारों में GDP के आंकड़े देखकर खुश हो जाता है की चलो अब देश तो तरक्की कर रहा है और वो इसी तरक्की वाले आकड़ों के दम पर नौकरी पाने के सपने पाल बैठता है। लेकिन अफ़सोस...
बेरोजगारी का दर्द एक बिहारी युवा से ज्यादा कौन जानता है? क्या गुजरती है उस युवा पर जिसकी उम्र बुढ़ापे की तरफ तेजी से ढल रही होती है फिर भी वो मां-बाप के बदौलत अपना गुजर-बसर कर रहा होता है? अपनी भविष्य की चिंता लिया युवा नौकरी पाकर सब कठिनाइयों से उबरना चाहता है, पर यह कम्बखत नौकरी है की आने की नाम ही नहीं लेती! गाँव के शानदार वातावरण को छोड़कर शहर के उबाऊ भीड़ और आवाज चीरकर रख देने वाली शोरगुल के भुलभुलैये में आकर वो युवा कहीं गुम सा हो जाता है| जैसे-तैसे और बेढंगे से बने लॉज और सड़ांध मारती गलियों में गुजर-बसर करना कितना कठिन है बताया नहीं जा सकता, वहीँ उसकी कीमत न जानने में ही हमें ख़ुशी मिलती है| पारिवारिक और सगे-सम्बन्धियों के माहौल में पलने वाला युवा एकाएक एकांत में डाल दिया जाता है| उसके ऊपर मां-बाप, भाई-बहन न जाने कितने उस पर अपने उम्मीदों और आकांक्षाओं का बोझ लाद देते हैं| कुछ बनने, कुछ कर दिखने के सपने इतने सारे बोझों के तले रेत की महल के समान ढहने लगता है| कभी उसे घर की याद सताती है तो कभी दोस्तों की| किचन जितने बड़े कमरे में उस युवा की प्रतिभा मोतियों की तरह बिखर रही होती है| तकिये में मुंह छुपाकर रोने का दर्द जिस दिन इस देश के नायक जान जायेंगे, यकीन मानिए उनकी आंसू निकल पड़ेगी| छुप-छुप कर घर की याद में रोना और अगले ही पल कुछ बनकर सब बेहतर कर देने के हौसले से उसमें हिम्मत आ जाती है और वो फिर से पढने लगता है, उसे रटने लगता है|

उसके दोस्त उसे शहर लाकर किसी अच्छे से कोचिंग में नामांकन करा देता है और उस युवा के उम्मीदों-हौंसलों में अच्छे सरकारी पदों के बारे में बताकर पंख लगा देता है| जितने वक्त वो पढने में बिताता है उससे ज्यादा वक्त उसे खाना बनाने व उसे धोने-साफ़ करने में लगता है| लॉज से कोचिंग और कोचिंग से लॉज उसकी रोजमर्रा की दिनचर्या हो जाती है| मनोरंजन के नाम पर तो अब मोबाइल में फिल्म डाउनलोड करके भी देख लेता है, लेकिन तीन-चार साल पहले वही युवा किसी दूकान के कोने पर लगे टीवी में गोविंदा या भोजपुरिया डांस देखकर खुश हो जाता था| भीड़ बढती तो दूकानदार उसे अपने तरफ मोड़ लेता था| उस युवा को जब भी घर से फ़ोन आता है तो उसे फिर से पापा के उसके पढने के लिए जुटाए गए पैसों की अहमियत समझ आने लगती है और वह मनोरंजन छोड़कर फिर से पढने लगता है|
सबसे अहम सवाल है की ये बेरोज़गार हैं कौन? ये कोई डुप्लेक्स बंगले में रहने वाले अरबपति के बेटे नहीं हैं। इनका बाप न ही किसी फैक्ट्री का मालिक है और न ही ये किसी सांसद या विधायक के सगे संबंधी होते हैं। ये सरकार द्वारा आंकड़ों में उलझाया व टोयोटो से चलने की सपने देखता युवा होता है। 5X8 के कमरे में रहने वाला, मकान मालिक द्वारा सताया और कई बार भूखे सो जाने वाला छात्र होता है, जिसे हम भारत का भविष्य कहते हैं। 

अब तो हालात काफी बदल गए हैं, टेक्नोलॉजी उन्नत हो रही है और युवा सोशल साइट्स की आदतों के शिकार हो चुके हैं| शाम को कम सब्जी खरीदकर वो युवा नेट पैक भरवाने लगा है, नौकरियों की जानकारियां अपडेट रखने लगा है| सरकार एक ही फैसले में नेट पैक पर टैक्स लादकर महँगी कर देती है पर शायद उसे इस युवा की तकलीफों का तनिक भी अंदाजा नहीं| सरकार बड़ी आसानी से नौकरियां रोक देती है और घाटा कम करने की नाकाम कोशिश करती है| लेकिन सीबीआई कोर्ट में केस लेने से इंकार करती है की उसके पास चपरासी से लेकर अफसर तक की कमी है| यही नहीं, सरकार के हर विभाग में कर्मचारियों की कमी का रोना रोया जाता है| सरकार रिक्तियां न निकालकर कितनों की सपने पूरे न होने देने का अभिशाप झेल रही है| आखिर सरकार भी क्या करे, एक ओर विपक्ष का हल्ला है तो दूसरी तरफ 125 करोड़ आबादी की अपनी-अपनी परेशानियाँ| किसे सुने, क्या करें?

एक बेरोजगार युवा जब 25 वर्ष से ज्यादा उम्र का होने लगता है तो उसके हौसलों के पंख ढीले पड़ने लगते हैं| रेलवे जैसी बड़ी आकांक्षाओं वाली सेक्टर के 18 हज़ार सीट के लिए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन की खबर उसे तोड़कर रख देती है| एसएससी और रेलवे जैसे आयोगों की किसी भी पद पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवा, प्रतिभा होने के वाबजूद भी इस देश के कुछ गद्दारों की वजह से उसका अधिकार छीन लिया जाता है और उसे अयोग्यों को दे दिया जाता है| मुश्किल ये है की हम युवा कभी आईएएस या आईपीएस बनने के सपने देख भी नहीं सकते| क्लर्क स्तर के परीक्षाओं की तैयारी करने में उसके अभिभावकों की माली हालत दयनीय हो जाती है|

एक बेरोजगार युवा को सबसे ज्यादा तकलीफ समाज और परिवार के लोगों द्वारा दिए गए ताने से होता है| वह ताने के डर से किसी परिवार के यहाँ जाना नहीं चाहता| नतीजा, वह भारतीय संस्कृति और उसके तौर-तरीकों से धीरे-धीरे कटता चला जाता है सिर्फ बेरोजगारी की वजह से| राजनीति में इन युवाओं की दिलचस्पी पहली बार काफी सक्रिय तौर पर देखी गई जब युवा मोदी की रैलियों में खम्भों पर चढ़कर मोदी-मोदी के नारे लगाता था, गांधी मैदान रैली में मैंने भी लगाईं थी| उनके लिए इस देश का मुखर युवा, धारा बनकर दिल्ली के सिंहासन तक बिना थके पुरे चुनाव तक सोशल मीडिया की मदद से बहता रहा| लेकिन अफ़सोस की उन युवाओं के भविष्य की चिंता किसी को नहीं है जो बेरोजगार है, घर का सामान लाकर दस-बीस बचाकर सौ रुपये का इंटरनेट रिचार्ज कराता था उनपर टैक्स लादकर कीमत दुगुनी तक कर दी गयी|

दर्द होता है की विदेशी भाषाओं की अनिवार्यता से ही सही लेकिन नौकरी तो मिले| हम क्लर्क स्तर के नौकरी के लिए लिए जा रहे तीन परीक्षा देने को स्वीकार करते हैं| सरकार रिक्तियां निकाले, बाकी का काम हम बेरोजगारों पर छोड़ दे... हम एग्जाम से निपट लेंगे और सरकार देश के परीक्षा माफियाओं से सांठ-गाँठ रखने वालों के  खिलाफ कड़े कानून बनाकर उससे निपटे...

                        आपका अपना
        अश्वनी कुमार, पटना


No comments:

Post a Comment