14 August 2021

● तालिबान 2.0 ●

अफगानिस्तान के अंदर ही क्या पूरी दुनिया में तालिबान का नंगा नाच देखने को तैयार रहें ! धर्म के नाम पर दुनिया में खास झंडा बुलन्द करने को कैसे कत्लेआम किया जाएगा ये भी देखने को तैयार बैठे रहें !

ये सोचना भूल है कि तालिबान की उपस्थिति सिर्फ अफगानिस्तान में है और उससे दुनिया के किसी और देश का क्या ? तो आप समझ लीजिए कि आपको धर्म, राजनीति और कूटनीति में चाय के दुकान पर मिलने वाले ज्ञान के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है और अभी से भी सारी मूल चीजें सीखना शुरू कर दें... 

क्रुसेड (धर्मयुद्ध) का इतिहास नहीं पता है तो पहली बात ये समझ लें कि NCERT/ स्कूली किताबों के अतिरिक्त भी बहुत कुछ इस दुनिया में घटित हुई है और आपको निश्चित रूप से सीख लेनी चाहिए ! 

इस दुनिया का स्याह सच कैसा है या धर्म के लिए दुनिया में कितने खून बहे हैं ये भी मालूम हो जानी चाहिए ! ये वही लाल खून है जिसे अक्सर तुम्हें समझा दिया जाता है कि धर्म वर्म क्या है सबका खून एक ही जैसा है..

खून लाल ही होता मगर उसमें मस्तिष्क कितना जहरीला हार्मोन निकाल कर मिलाता है उसी सारा खेल निर्भर है.. खून में क्रूरता रहनी है या मानवता ये आपका दिमाग तय करता है.. और दिमाग वही तय करता है जो आपका धर्म उसे निर्देशित करता है !


तालिबान को अफगानिस्तान में पैदा करने वाला अमेरिका, उसे पनपाने वाला अमेरिका और फिर उस पर कब्जा करके सहानुभूति बटोरने वाला भी अमेरिका ! इसकी दुनिया के ऊपर दादागिरी ऐसे नहीं चलती.. इसकी युद्ध अर्थव्यवस्था ऐसे थोड़ी सफल है.. इसका डॉलर दुनिया की सारी अर्थव्यवस्था को यूँ नही नाच नचा रहा ! 

अब अमेरिका ने अफगानिस्तान की सरजमीं से बहुत गहरी साजिश रचा है.. तालिबान को दूसरी बार फिर से इसी अमेरिका ने पैदा कर दिया है ! तालिबान का दूसरा वर्जन कितना खतरनाक होगा और मध्य पूर्व एशिया में इसका क्रुसेड कितना भयावह होगा ये जल्द ही देखने को मिलेगा !

भारत में हम बैठकर ये न सोंचे की अफगानिस्तान का ये आंतरिक मामला है हमें क्या ? ये वैसा ही है कि पड़ोस में आग लगी है और तुम लपटों का आनंद ले सको.. अगर ऐसा है तो जलने और बर्बाद होने को तैयार रहो !


ये धर्मयुद्ध हर जगह होगा.. भारत वैसे भी बारूद के ढ़ेर पर ही बैठा है, एक चिंगारी मात्र की देर है बस !

फिर देखना कैसे भारत को मिटाने की कसमें गूंजेगी.. 

शायद इंतजाम चल भी रहा होगा.. तैयारियां अगले हज़ार साल की पहले से ही चल रही है.. 

सरकार राष्ट्रवादी है इसलिए पड़ोस की आग को तुरंत बुझा देने को कूदने पर मजबूर करो.. सरकार को नैतिक समर्थन दो ! अन्यथा नौबत कहीं इजराइल / यहूदी बन जाने की न आ जाये जिसके देश / धर्म को मिटा देने का नारा इन्हीं लोगों ने बुलंद किया था... 

#जय_हिन्द 🇮🇳



1 comment:

  1. вачнамо - вачнамо купрать от - titus
    вачнамо купрать от ray ban titanium от брать. вачнамо купрать от брать. вачнамо titanium pot купрать race tech titanium от брать. ecm titanium вачнамо купрать. вачнамо купрать. вачнамо купрать от бр how much is titanium worth

    ReplyDelete