23 May 2019

जन्मदिन


जिंदगी किसी रिक्शे की तरह सरपट भागी चली जा रही है ! उसे चलाते हुए फेरारी कार में सफर करने जैसा फील कर रहा ! मस्त गर्म हवाओं का झोंका, चेहरे से टपकती मोती सी पसीने की बूंदे और बारिश की रिमझिम फुहार जिंदगी को मस्तमौला बना रही है !
युवावस्था में जिम्मेदारियों का एहसास महसूस होता है !
लड़कपन को मिस करता हूँ ! झोला लेकर स्कूल जाने और मास्टर साहेब के आगे बोरा बिछा के बैठ जाने के जमाने से हूँ ! गर्व भी होता है कि 20 वीं सदी में पैदा हुआ ! 12 वर्ष का हुआ तब गांव में बिजली देखी ! लालटेन की रोशनी में पढ़ा ! खेतों से चना उखाड़ के खाया ! आवारगी और हीरोगिरी सीखने का वक्त ही नही मिला, कोशिश की तो चप्पल चप्पल मार खाया ! आठ आने का इमली नमक के साथ खाने का जो मज़ा लिया समझो बचपन जिया !

Image may contain: 1 person, child, selfie and close-upरेडियो पर मैच सुनता था ! कॉपी में अपनी टीम बनाकर अपने पसन्द के खिलाड़ियों को जगह देता था ! गिट्टी के टुकड़े को बॉल बनाकर मैच खेला करता था !
2
कोस दूर पैदल स्कूल जाने और रास्ते में बैर तोड़कर खाने की यादें फील करता हूँ !
झोले टांगे और चल दिये गिट्टी को सड़क पर मारते स्कूल की तरफ ! दोस्तों से शक्तिमान और जूनियर जी की बातें भर रास्ते गपियाते थे !
फ़िल्म देखने को नही मिलता था इसलिए कहानी की किताबें छुपकर दोस्त से मांगकर पढ़ा करते थे !
कोई दोस्त शुद्ध हिंदी नही बोल सकता था, बोला तो अंग्रेजी बकने की उपाधि दे दी जाती थी !

कान्वेंट स्कूल के बच्चे छुट्टियों में मेरे गांव आते थे तो मैं बस उसका चेहरा टकटकी लगाकर देखा करता था ! सोचता था कि साला हमलोग का शायद ही कुछ हो !
प्ले, जम्प, रीड जैसी बेहद साधारण अंग्रेजी के बदौलत अपने हौसलें से जीवन को तराशा, उसे संस्कारों से सिंचित किया, उम्मीद को गम्भीरता से लिया और भारतीयता से साक्षात्कार किया... तभी दो रोटी कमाने लायक भगवान ने बनाया...

मेरी नींव दादाजी के अनुशासन के बदौलत है ! शिक्षा गुरुजनों का प्रसाद है ! कुछ भी पढ़ने की आजादी देने वाले और अपने सपने मेरे ऊपर न लादने वाले पापा और मम्मी की सीख ने मेरी जिम्मेदारी को मजबूत बनाया !
जिंदगी से सिख रहा हूँ ! तजुर्बे की कमी है मगर कोई उल्लू भी नही बना सकता !
मेरे स्वाभिमान और ईमानदारी को अब तक कोई गलत गांधी नोट नही डिगा पाया है !
आकांक्षा है कि जीवन भोले शंकर की चरणों में समर्पित रहे ! उज्जवल भविष्य की राह प्रदर्शित हो, मेहनत के बलबूते खाने की लत रहे और...
रिक्शे पर विविध भारती की नगमे सुनता हुआ फेरारी कार वाले को चिढ़ाता हुआ अपने गंतव्य की ओर मुड़ जाऊं...

मोदीवाद का आगाज


केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत नए मोदी युग का आरंभ माना जा सकता है | व्यापक पैमाने पर विपक्ष का दुष्प्रचार और पाँच वर्ष शासन करने के बावजूद भी आम जनता का मोदी पर आँख मूंदकर भरोसा करने की वजह सिर्फ और सिर्फ खुद नरेंद्र मोदी हैं |

Image may contain: one or more people and outdoor
एक ऐसी शख्सियत जिसका राजनीतिक कैरियर चाय की केतली से शुरू होकर भारतवर्ष के जननायक  बनने की है और जिन्होने अपनी विजयगाथा स्वयं लिखी | जनता के बलबूते सत्ता के सिंहासन पर ताल ठोककर चढ़ बैठने वाले नेता को हमने प्रत्यक्ष देखा | गर्व है खुद पर ऐसे नेता को जनादेश देने के लिए |

जनता बदल गयी है | लोगों की राजनीतिक सूझबूझ दूरदर्शी हो चली है | ठगने का जमाना गया | मोदी ने यूं नहीं जनता के दिलों में जगह बनाई | गाँव-गाँव में सड़कों का जाल बिछाया | बिजली पहुँची, अंधेरा छंटा तभी कमल खिला | अरबों- अरब लूटा दिये गए तब जाकर शहरों के बीच दूरी घाटी है, वाहनों की रफ्तार बढ़ी है |

जिसने कभी बैंक नहीं देखा उसे जबर्दस्ती बैंक तक पहुंचाया | वो आज सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पैसे निकालकर बैंक से जब निकलते हैं तब उन बूढ़े थके से आँखों में देखो की मोदी ही क्यों आया ? जिंका पैसा हरामखोरों की तिजोरियों में जाता था वो पैसा आम जनमानस की मोबाइल पर SMS में लिखा आता है... Your A/c credit to Rs... !

रसोई गैस पर शिकंजा कसा | लाइन लगकर पैरवी करने वाली सिस्टम ही समाप्त कर दी | सारी लीकेज रोक दी | आज गाँव-गरीब के यहाँ एलपीजी पर खाना पक रहा है | गैस वाले उज्ज्वला के तहत दौड़ कर पहुंचा रहे | उन महिलाओं से पुछकर देखो मोदी ने क्या किया ?

सरकारी कार्यालयों में सारी सिस्टम ऑनलाइन कर दी | गड़बड़ी पर बहुत हद तक शिकंजा कसा गया है | शिकायत निवारण प्रणाली काफी सुदृढ़ और सख्त कर दी गयी है | 
सरकारी कर्मी सलीके से पेश आने लगे | बहुत सारी व्यवस्थाएँ, तकनीक, संचार, स्पेस इत्यादि में उत्कृष्ठ कार्यान्वयन किया गया |

भारत की विदेश नीति मोदी कार्यकाल में सर्वोच्य स्तर का रहा | 
अमेरिका को साधने से लेकर हिन्द महासागर में भारत का दबदबा बनाना, दक्षिण चीन सागर मसले पर चीन के सभी धूर विरोधी देशों को एक साथ लाना, ईरान - सऊदी अरब दोनों को साधते हुये तेल का सुगम व्यापार करना, पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने को इज़राइल बन जाना ! 
ये मोदी नीति है जो भारत की विदेश नीति का दबदबा विश्व की राजनीति में कायम कर रही है |

अब जनता ने जनादेश दिया है तो हम उम्मीद करते हैं की इस सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा  पर रहेगा | सरकारी स्कूलों की व्यवस्था चक-चुबन्द हो, योग्य शिक्षकों के हाथों में कमान दी जाये | निश्चिंत रहिए, जनता आपके लिए पालक पांवड़े बिछा डालेगी |

सत्ता में रहिए ! जो करना पड़े कीजिये, मगर आम जनमानस के रूह में आपके सत्ता में बैठे होने का एहसास पाँच साल तक होता रहना चाहिए | कोई समस्या हो, हम सभी हिंदुस्तानी आपसे एक कदम आगे आपके लिए कड़े मिलेंगे

इसी आशा और विश्वास के साथ राष्ट्रवाद की प्रचंड जीत के लिए 
#जय_हिन्द