07 August 2018

मित्रता दिवस स्पेशल


हंसी-ठिठोली और मज़ाक का ये रिश्ता गंभीरता में बदलने पर बहुत तकलीफ देती है! रिश्तों के मायने समझने में दोस्त ही हमे परिपक्व बना देता है!
दोस्त ही है जो गम के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को मजबूर कर देता है!
दोस्त ही है जो सारे दुनिया के सारे दुःख तकलीफों से ध्यान हटाकर मस्तमौला गुदगुदाता है, हंसाता है और साला मारता भी है...

साले का वजन भले ही हमसे कम हो मगर उठाकर दौड़ जाने का जुनून दिखाता है!
दिखने में पाव भर का हो लेकिन लड़ाई में सबसे आगे फुदककर पक्ष लेने वाला दोस्त जीवन का वो अनमोल होता है जिसका मोल लगाना दोस्ती के लिए असंभव है!
वो ताश खेलना सिखाया, पतंग उड़ाना सिखाया, गोली खेलना सिखाया, लट्टू नचाना सिखाया मगर गद्दारी करना नहीं सिखाया! इंसानियत को समझना सिखाया!
मां-बाप से डरना सिखाया!

प्यार करना सिखाया लेकिन लड़की दोस्तों के बारे में सबका मज़ाक उड़ाना भी सिखाया!
ईमानदारी से काम करना सिखाया मगर एग्जाम में चोरी करना भी सिखाया!
सिगरेट और गुटखा खाने को भी सिखाया मगर मैंने ये नही सीखा क्योंकि मेरे घर का दिया संस्कार इससे बेहतर था!
पढ़ाई से दूर हर कोई भागता है लेकिन दुनियादारी की समझ दोस्तों की पाठशाला में होती है!
दोस्तों से ठगकर खाने की कला सब मे नही होती!
ये टैलेंट दोस्तो के ग्रुप में किसी एक के पास होती है!
कोई एक ऐसा भी होता जिसका हाथ बहुत चलता, उससे सब सतर्क रहता कि साला कब मार बैठे!
एक होता है बहुत रूठने वाला,
एक होता है मज़ाक उड़ाने वाला!
एक होता है धमकीबाज टाइप!!!
इन सब के बावजूद जो तत्परता से आधी रात को भी मुसीबत में बुलाने पर हाज़िर हो जाये उस मित्र का मिलना आपकी जिंदगी का अनमोल खजाना है!!!
मुसीबत में जो साथ दे अगर वो नाराज़ हो बैठे तो उसके पांव पकड़ने में जरा भी संकोच न किया जाए!!
अच्छे दोस्त अनमोल होते हैं! ये विरले ही किसी को मिलते हैं!

मुँह पर चिकनी बातें करके पीठ पीछे दोस्ती को बदनाम करने वाले बहुत मिल जाएंगे
मगर सीना ठोककर दोस्ती की दुहाई देने वाला दोस्त हज़ारों में एक पैदा होता है!!!
मित्रता दिवस की सभी को बहुत बधाई!!!!!

✍ अश्वनी 

No comments:

Post a Comment