22 March 2020

जाहिलों से खतरा

पहली बार इन विशिष्ट क्लास लोगों पर खतरा मंडराया है ! 
घूमो विदेश, करो अय्याशी, लुटाओ हराम से कमाए पैसे... रोका किसने है ? मगर तुम जाहिलों की बड़ी फौज से इस देश को खतरा है ! 
कचरे वाली गाड़ी देखकर मुंह रुमाल से ढक लेते हो ! सफाईकर्मी बगल से गुजर जाए तो टेढ़े लँगड़े होकर 2 फूट का डिस्टेंस मेन्टेन करते हो ! होटलों रेस्टुरेंट में बेचारे निरीह वेटरों को डाँटते हो ! किसी भी लाइन में लगना तुम्हे पसन्द नहीं ! टैक्स की डकैती करते हो ! 
अंग्रेजी की बदबूदार गंध मचाते फिरते हो !

किस बात का इलीट क्लास बे ! थोड़ी भी लज्जा बची है क्या तुममे ! थोड़ा भी सेंस लेकर पैदा नही हुए क्या ? देश का प्रधानमंत्री हाथ जोड़ रहा है, घरों में रहने की विनती कर रहा है ! मगर तुम ठहरे असली गंवार ! अंग्रेजी स्कूलों वाले हो न इसलिए मास्टर का सोंटा नही पड़ा कभी, माँ बाप का झापड़ नही खाये हो ! संस्कारहीन हो एकदम इसलिए अक्ल से पैदल तो रहोगे ही !

ये अंग्रेजियत की बदबूदार बास हम लोगों के सामने मत निकलना कभी ! सारा नाबाबशाही निकल जायेगा... 
जिम्मेदार बनो... नही तो बेमौत मारे जाओगे...
तुमसे कोई सहानभूति नही मगर तुम्हारे कारण इस देश की मासूम जनता संकट में है... इसलिए बता रहा... सुधर जाओ... 
अकड़गिरी नही चलेगी ! कुत्ते की मौत मारे जाओगे... 
#जयहिंद 

No comments:

Post a Comment