17 October 2021

● ड्रग्स स्मगलिंग ●

प्रकृति का नियम है कि जैसे ही आपके पास असीमित पॉवर या 2 नंबर पैसा आने लगेगा, वो पैसा आपकी दिमाग में घमंड का चरस बो देगा.. 

गलत पैसे कमाओगे, आपका दिमाग सिर्फ गलत सोचने और करने पर मजबूर करेगा ! पैसे आएंगे तो सुख सुविधा के साधनों तक पहुंच बढ़ेगी, ढेरों पैरवी बनेगी.. मन की हर चीजें ऑटोमेटिक तरीके से हासिल होने लगती है !

जबकि इसका प्रभाव दूसरी तरफ साइलेंट तरीके से पड़ता रहता है ! आप धर्म से दूर होने लगेंगे.. 

भगवान सिर्फ मूरत की तरह दिखने लगेंगे.. राजनीतिक रूप से झुकाव वामपंथ की तरफ होने लगेगा ! पहले अपना गांव/मुहल्ला मूर्खों से भरा सा लगने लगेगा ! फिर राज्य और अधिक पैसा आएगा तो देश से भी नफरत होने लगेगी.. टेंशन में जिओगे तो निश्चित है कि मानसिक शांति के लिए शराब सिगरेट धीरे से जीवन का हिस्सा बन जायेगा.. 

खुद के बदौलत ऊंचाई हासिल की है तो संभव है यहीं तक रूक जाओगे.. मगर औलाद को अगर पैसे की टशन लगी और हर जिद पूरी की तो समझो बहुत आगे निकलेगा आपसे ! आपके पास अथाह पैसा था, लौंडे को विदेशी शिक्षा दिलवाई.. न देश का कानून समझा न राजनीति ! मतलब अब जमीनी अक्ल से पैदल ही रहेगा.. धर्म, नीति या मर्यादा सिखाने की फुरसत कभी मिली नही ! मंदिर घुमाने पिकनिक की तरह ले गए.. तो उसे सब गॉड ही लगते रहेंगे जीवन भर ! बौद्धिकता जीरो रहेगी उसमें.. चरस गांजा सब फूंकेगा ! हर कुकर्म में उतरेगा क्योंकि तुमने कभी उसे गीता ही नहीं पढ़ाया !

तुम्हें तेरी शोहरत इज्जत सब आंखों के सामने नष्ट करेगा ! यही कुकर्मों की सज़ा होती है कि सब सामने से मिटते देखोगे.. जबरदस्त तड़प होगी..

शाहरुख के लौंडे के साथ भी तो यही हुआ ! बाप की अकूत काली कमाई ने बेटे को हवालात पहुंचा दिया ! 

बॉलीवुड चरसियों का अड्डा है..

शाहरुख हो, आमिर हो, सलमान या बच्चन ये वही काट रहे जो इसने खुद ही बोया था !

फ़िल्म इंडस्ट्री की घिनौनी सच्चाई कई दशकों से है मगर अब फर्क यही है कि सोशल मीडिया के जमाने में लोग नंगा कर दे रहे..

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी शानदार डयूटी निभाई है ! उनकी दिलेरी के लिए सौ बार तालियाँ पीटो तो कम है, क्योंकि इनलोगों ने उसके लौंडों को पकड़ा है जो दुबई के शेख से लेकर अरब के कई हस्तियों तक से भारत सरकार पर दबाब बना चुका होगा..

ये वही है जिसे भारत में असहिष्णुता लगती थी.. कानून का राज बराबर चलता है ! चार्टर प्लेन से चलने वाला लौंडा आज जेल के सड़ांध मारती कमरे में घुटेगा.. 

प्रकृति सबको बराबर ट्रीट करेगी बस न्याय करने और नीति बनाने वाला शासक सत्ता में बैठा रहे...

#जय_हिन्द 🇮🇳



No comments:

Post a Comment