यूपी चुनाव में अगर मतदाताओं ने समझदारी दिखाई तो भारतीय राजनीति में नए मानक स्थापित हो जाएंगे ! वो मानक होगा सुशासन, क्राइम कंट्रोल, नागरिक सुरक्षा जैसे बेसिक स्तर के मसले ! एक नागरिक के तौर सभ्य समाज में रहने लायक जितनी व्यवस्थायें होनी चाहिए अगर वह मिल जाये तो वह सबसे श्रेष्ठ समाज होगा !
यूपी का चुनाव आगे की राजनीति का भविष्य है यह तय मानिए ! मोदी के शासन में आने के बाद और योगी की शानदार कौशल क्षमता ने जनता के अंदर अंदर एक चाहत तो पनपा ही दी है कि सिंहासन पर बैठने को एक अविवाहित से बढ़कर कोई योग्य नहीं है ! ये चाहत हर राज्यों की जनता में बढ़ रही है अंदर अंदर ! जनता आंख मूंदकर ऐसे व्यक्ति पर भरोसा करना चाहती है जिसके आगे पीछे कोई न हो.. विपक्ष लाख राफेल राफेल चिल्ला के रह गयी, पब्लिक टस से मस ना हुई !
योगी ने डंके की चोट पर गाड़ियां पलटी, सरेआम एनकाउंटर्स किये.. एक भी फालतू के आरोप लगाने की कुव्वत नहीं हुई किसी की ! वरना हवाई फायरिंग के मामले में 50 तरह के आयोग इसी भारत के अंदर बनाये जाते थे और अफसरों को तंग किया जाता था ! क्राइम कंट्रोल का एकमात्र उपाय है जैसे को तैसा.. लेकिन वह तैसा वाली बात सामाजिक न्याय स्थापित करने के पवित्र उद्देश्य से होना चाहिए, जो यूपी ने कर दिखाया है !
योगी की जनस्वीकार्यता दंडनायक के रूप में है ! गुड गवर्नेंस की राह में भ्रष्टाचारियों को पीतल भरी गयी है.. नतीजा यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया क्योंकि लेबर सस्ते और आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं ! योगी के तौर पर धार्मिक सेंटीमेंट बाद में है, जनता पहले एक कठोर शासक का चेहरा उनमें ढूंढ रही है... यूपी और बिहार जातिवाद का गढ़ है इसलिए धार्मिक सेंटिमेंट से ही इस जातिवाद में सेंधमारी की जा सकती है यह बीजेपी को पता है ! बेहद नाप तौल कर हर मुद्दे को भुनाना है, जातिवाद टूट गया तो बीजेपी को यूपी में कोई रोक नहीं सकता !योगी का मुकाबला करने लायक कोई चेहरा न इधर है न उधर है ! विपक्ष में तो अब सारे घाघ नेता बूढ़े हो चुके हैं और उनके लौंडे अपेक्षा से कहीं बढ़कर बड़बोलेपन का प्रदर्शन कर रहे हैं..
बीजेपी का स्ट्रेंथ सोशल मीडिया में तलवार लेकर खड़े रहने वाले फ्री के लाखों वालंटियर हैं.. हर नैरेटिव का एनकाउंटर इधर भी चल रहा है !
बीजेपी यह समझने की भूले कतई न करे की ये पार्टी का स्ट्रेंथ है या उनके IT सेल का मास्टर स्ट्रोक है ! ये सब स्वयंस्फूर्त है, सरकार के राष्ट्रहित के कदमों और धर्म की रक्षा के आपके दृढ़संकल्पों के कारण मजबूती से खड़े मिलते हैं.. यूपी में नया आयाम स्थापित करने को सभी पलक बिछा के बैठे हैं.. योगी 2.0 से प्रधानमंत्री योगी के सपने को पालने का चुनाव है, हर हाल में जीतना होगा...
#जय_हिंद 🇮🇳
No comments:
Post a Comment