10 March 2022

● जनादेश 🚩 ●

आज मतदाताओं ने भारत का भविष्य निर्धारित किया है !

योगी का फिर से आना स्पष्ट संदेश है की जनता क्या चाहती है ? कानून व्यवस्था में बाधक बनोगे, लोगों में डर पैदा करोगे तो उनका नेता गाड़ी पलट कर तुम्हारी जीने की आजादी ही छीन लेगा..

सरकारी कर्मी हो, सैलरी की अवकात बाइक से चलने लायक है लेकिन कोशिश हेलीकॉप्टर रखने की पालोगे, जनता को लूटोगे तो उनका दंडनायक तुम्हारी सारी कमाई पर बुलडोजर दौड़ा देगा..

महंगाई और बेरोजगारी के बावजूद भी 4 राज्यों में स्पष्ट जनादेश मिला है तो कुछ तो बात है ही उनमें जो जनता माथे से लगा रही है.. पंजाब फिसला है वह अनुमानित था और वहां अब खेल तगड़ा ही होगा !! जितने नेगेटिव नैरेटिव गढ़नी थी सारे शौक पूरे हो चुके.. दंगे हुए, सड़क घेर कर अराजकता फैलाई, फर्जी किसान आंदोलन का माहौल बनाया ! फिर भी कोई पार्टी प्रचंड बहुमत पा रही है, जनता का इतना स्पष्ट जनादेश लेकर वापस आ रही है.. तो समझिए राजनीति को और जनता के अन्तर्मन को...

अनुमान है कि योगी पूरी ताकत झोंक देने वाले हैं इस बार ! 2024 का चुनाव प्रचार राम मंदिर से होगा ये भी लिख लें ! पूरे हिंदी भाषी बेल्ट में भाजपा की जड़ें और मजबूत हो चली है.. विपक्ष जितना विरोध करेगा, चिल्लायेगा जनता मज़े लूटने वाली है !!


महंगाई आती है तो खुद से जीने की आदत डाल लो ! सरकार आने वाले एक से दो वर्षों में गरीब निर्धन की पहचान कर लेने वाली आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी विकसित कर लेगी.. योजनाओं का लाभ बस योग्य परिवारों तक सीमित हो जाने वाला है !

घर में 2-2 कार रखने वाले, एयर कंडीशन में सोने वाले, रोज चिकेन बिरयानी डकारने वाले और फ्लाइट से उड़ने वाले सफेदपोशों को महंगाई लगती है तो बेच डालो उसे और आराम से जंगल में रहो.. कंद फल खाओ, नदी का पानी पीओ.. जीवन मस्त कटेगा... हर छह महीने में DA डकारने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई लगती है तो चुपचाप resignation दो और निकल लो जंगल या हिमालय की ओर.. करोड़ों युवा मुँह ताक रहे इस नौकरी के लिए, एक वेकैंसी भी जेनेरेट कर दोगे !!!  सरकार आने वाले दशक में हर सरकारी कर्मचारियों को पूर्ण रूप से जनता को समर्पित कर देने वाली है ! आप इतने जबाबदेह बनने वाले हो कि आप सोंचकर कांप जाओगे ! टेक्नोलॉजी आपकी सारी चालाकियों पर बहुत भारी पड़ेगी..


सरकार जनता के लिए चलेगी, जनता से चलेगी और जनता के द्वारा ही चलेगी.. 

लोककल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना अकल्पनीय था ! सफाई-शौचालय, उज्ज्वला से लेकर किसान सम्मान और ताबड़तोड़ राशन वितरण ने विशेषकर महिलाओं के अंदर सरकार के प्रति इतनी लोकप्रियता बढ़ी है कि उसका नजारा आज दिख रहा है..

राम मंदिर बनाया, काशी का गौरव वापस कराया.. मंदिरों को ऊर्जा के केंद्र के रूप में विकसित किया इसलिए जनता के मन में एक नरम भाव भी काम आया !

राजनीति में परिवारवाद अंत की ओर है, राजा का बेटा अब राजा नहीं बनेगा.. जातिवाद के अहंकार से जनता के मन को नहीं जीत सकते ! घाघ नेताओं की राजनीति खत्म हुई.. 

आज भारत को नया नेतृत्व मिला है.. ऐसा सन्यासी नेता जो गुंडों-भ्रष्टाचारियों के लिए आँख के बदले आंख और दांत के बदले दांत का मनोभाव रखता है ! कितना सुंदर है हमारा लोकतंत्र...

स्वागत करिये अपने भविष्य के भारतवर्ष के संभावित निर्माता का.. ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ 🚩🚩🚩



No comments:

Post a Comment