10 February 2020

सम्भलना होगा !


मोदी 2.0 को देश की सबसे जटिल समस्याओं को दूर करने के लिए इतिहास में याद रखा जाएगा ! देश की राजनीति में जनता की जागरूकता लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव होती है ! बीजेपी की एक के बाद एक हार वो भी तब जब 6 महीने पहले ही प्रचंड बहुमत से सत्ता में काबिज हुए हों ! उसके बाद एक के बाद एक फैसले जिसका सपना पिछले 70 सालों से देखा जा रहा था उसे पूरा करने के बावजूद भी जनता पटखनी दे रही है !

हिंदुत्व है, भगवा चोला है और देशवासियों का भरोसा भी ! फिर भी ऐसा क्यों ?
मतलब साफ है कि लोगों ने केंद्र और राज्य के चुनावों का अपना पैमाना बना लिया है ! देश को सुरक्षित हाथों में दो और राज्य को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराने वाले को !

ये भारत की राजनीति का एक अच्छा संकेत है कि अब चुनाव में सम्भवतः गरीबी, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बुनियादी सुविधाओं पर नेताओं का जोर ज्यादा रहेगा ! इसका सारा श्रेय मोदी और शाह को जाता है जिन्होंने राजनीति को बिल्कुल उलट दिशा में मोड़ डाला है !

इसका मतलब ये कतई नही की बीजेपी के नाम पर जनता किसी राज्य में हर अंधे, चोर चोट्टों और दलालों को वोट दे दे !

सम्भलना होगा ! चुनाव सुधार कराना होगा ! अन्यथा जनता सर्वोपरि है !

क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर टिकट बांटें !
पैसे देकर टिकट बांटने की व्यवस्था बंद करें !
नचनियों बजनियों को जनता के सिर पर लादने से बचें !
जब पब्लिक सेंटीमेंट में काम कर रहे तो प्रचार की फिजूलखर्ची क्यों !
मैसेज कॉल की कोइ जरूरत नही ! आपने काम किया जनता खुद वोट करेगी !
गुंडे मवालियों को पार्टी से बाहर करो !
हर राज्य, क्षेत्र में गरीबों को चेहरा बनाओ, नेता बनाओ !
जनता पर सीधा असर करता है !
हर नेता को अपने क्षेत्र में रहना घूमना अनिवार्य करो !
सरकारी दफ्तरों में घूम घूम जनता का काम कराने की आदत दिलवाओ नेताओं की !

लाव लश्कर से चलने की आदत बदलो ! आम दिखने वाले नेताओं को तवज्जो दो !
बहुत सारी सुझाव हो सकती है परन्तु मानेगा कौन !
लेकिन बदलना होगा !


साम्राज्य मिला है तो उपयोग कीजिये ! 6 महीने में बेहतरीन शिकारी की तरह टारगेट हिट किया है !
इसी रफ्तार बनी रहनी चाहिए ! भरोसा है देश अगले 4 साल सही हाथों में है ! 
मगर समस्त भारतवर्ष में प्रतिनिधित्व चाहिए तो कार्यशैली बदलनी होगी !

कार्यकर्ताओं के चरण पखारने होंगे ! व्यवस्था बनानी होगी कि कोई प्रदीप सारंगी ही जनता का प्रतिनिधित्व करे !
ये सत्ता बहुत मुश्किल से मिले हैं महाशय ! 
अन्यथा जयचंदों के बीच से कोई पृथ्वीराज चौहान सत्ता के सिहांसन पर कैसे काबिज हो पाता !
सम्भलना होगा ...



No comments:

Post a Comment