हिंदू
धर्म
को
अपमानित
करने
का
ठेका
बाबाओं
ने
अपने
जिम्मे
उठा
रखा
है।
कभी
आसाराम, कभी संत रामपाल तो कभी रामवृक्ष जैसे धर्म के दुश्मनों ने सनातन धर्म का इस्तेमाल करके हिंदुत्व को बदनाम किया है।
अब
नए
बाबा
आए
हैं
मॉडल
लुक
और
स्टाइल
वाले
बाबाजी
संत
राम
रहीम!
बाबाजी
फिल्म
बनाते
हैं, डांस करते हैं, गाने गाते हैं एक्टिंग करते हैं, मार धार करते हैं मतलब 21वीं सदी के मॉर्डन बाबा!
डेरा सच्चा सौदा नाम की एक दुकान खोल रखी है बाबा ने! ब्रेनवाश का पूरा इंतजाम है एक बार दुकान में इंट्री लो मेरी गारंटी है कि दुकान का प्रचार बाहर मुफ्त में करते मिलोगे!
डेरा सच्चा सौदा नाम की एक दुकान खोल रखी है बाबा ने! ब्रेनवाश का पूरा इंतजाम है एक बार दुकान में इंट्री लो मेरी गारंटी है कि दुकान का प्रचार बाहर मुफ्त में करते मिलोगे!
हिंदू
हमेशा
से
मूर्ख
रहे
हैं
ऐसे
ही
हम
पर
हजार
साल
विदेशियों
ने
राज
नहीं
किया
हमने
उन्हें
करने
दिया!
बाबाओं-संतो की भक्ति में महिलाओं की आस्था का कोई जवाब नहीं! पूरी दुनिया में घूम लो या रिसर्च कर लो सबसे मूर्ख भारतीय महिलाएं मिलेगी जिनकी धार्मिक आस्थाएं बाबाओं की चटनी और समोसे के इर्द-गिर्द ही हिलोर मारती फिरती है!
धार्मिक
आस्थाओं
के
केंद्र
में
बाबा
महिलाओं
को
रखते
हैं
जो
उनकी
बिजनेस
मे
लॉ
ऑफ
मार्केटिंग
का
काम
उठा
लेती
है!
एक बार अगर किसी परिवार की महिला बाबाजी के जाल में फंस गई तो समझो उसका पूरा परिवार जब तक बाबाजी का भक्त ना बन जाए तब तक यह जिम्मेदारी उसी महिला की रहती है!
एक बार अगर किसी परिवार की महिला बाबाजी के जाल में फंस गई तो समझो उसका पूरा परिवार जब तक बाबाजी का भक्त ना बन जाए तब तक यह जिम्मेदारी उसी महिला की रहती है!
लेकिन
राम
रहीम
के
मामले
में
ऐसा
नहीं
है!
वे
समर्थक
तैयार
करते
हैं!
उसकी
फौज
बनाते
हैं, सरकार बनवाते हैं!
मतलब पॉवरफुल हैं, शक्तिशाली हैं, विध्वंसक भी हैं!
जो बोलेगा उसे समर्थकों से गाली बकवाएँगे! कोर्ट कानून सब ठेंगा है इनके सामने!
मतलब पॉवरफुल हैं, शक्तिशाली हैं, विध्वंसक भी हैं!
जो बोलेगा उसे समर्थकों से गाली बकवाएँगे! कोर्ट कानून सब ठेंगा है इनके सामने!
समर्थकों
का
भेजा
निकाल
लिया
है
डेरा
वालों
ने!
बुद्धि
का
बाबाजी
कर
दिया
है!
आंखों
में
राम
रहीम
का
पट्टी
बांध
दिया
है, मतलब चलेगा भी तो बाबाजी के आदेश से!
बाबाजी लैस लूटने के आरोपी हैं! मामला गंभीर है तो कोर्ट क्या करेगा बाबाजी का? वो बाबा है कोई कांग्रेसी नहीं कि उखाड़ लोगे!
बाबाजी लैस लूटने के आरोपी हैं! मामला गंभीर है तो कोर्ट क्या करेगा बाबाजी का? वो बाबा है कोई कांग्रेसी नहीं कि उखाड़ लोगे!
अभी
देश
देख
रहा
है, सब समझ रहा! आनेवाली पीढ़ी को बाबाजी बनने की सूझेगी! पहले लोगों को नेता या गुंडा बनने की सूझती थी क्योंकि वो जोन सेफ था, वहां कोई कानून का डर नहीं था! मगर अब बाबाजी के सपोर्ट को देखकर इस धंधे में कम्पटीशन बढ़ेगा!
एक से बढ़कर एक बाबाजी पैदा होंगे!
धर्म का ज्ञान जरूरी नही है, बस नाचना-गाना और कमरिया हिलाना आना चाहिए...
एक से बढ़कर एक बाबाजी पैदा होंगे!
धर्म का ज्ञान जरूरी नही है, बस नाचना-गाना और कमरिया हिलाना आना चाहिए...
✍ अश्वनी ©