22 August 2017

तीन तलाक: धर्म से मिली आजादी

देश के सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसे रद्द कर दिया। देश की न्यायपालिका और लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। महिला सम्मान की आजादी को धर्म से बांधकर रखने वाले मौलानाओं और मौलवियों कि मनमानी का अंत हुआ। फैसले में देरी हुई पर फैसला दुरुस्त आया। भारतीय संविधान और न्याय तंत्र का एक बेहतर, उत्कृष्ट नमूना आम लोगों के सामने आया जिसकी अपेक्षा हमेशा जनता को रही है।

मगर धार्मिक के आजादी के मायने बदले हैं।
हवा बदल रही है। भीड़तंत्र और कट्टरता पर समाज हावी हो रहा है।
सरकार राष्ट्रवादी है, बिना बोले बिना कुछ कहे सब कुछ करवा रही है तो सोचो अगर कह के लेगी तो कितना दर्द देगी!
धर्म का मसला संवेदनशील होता है इसलिए चुप्पी घातक होती हैं। मोदी को मुस्लिम परस्त कहने वाले देख ले,
समय-समय पर हमेशा खतरे में आ जाने वाले इस्लाम को उसने इस बार खाई में लटका दिया है!

कुरान, शरीयत की इज्जत ना तो अदालत कर रही है और ना ही सरकार!
बचाओ राहुल बाबा! बचाओ सिब्बल, दिग्गविजय चचा!
राहुल को मत लईयो बोलने इस्लाम के ऊपर नही तो चिथड़े उड़ा देगा बिना मतलब के!
बाप रे इतना बड़ा दुस्साहस शांतिदूतों के सामने भयंकर परिणाम भुगतने होंगे सरकार को!
लेकिन मोदी का घंटा नहीं उखाड़ पाओगे! मोदी अलग चीज है, कानों कान खबर नहीं होने देता!
भरोसा न हो तो गुजरात का हकीकत देख लो!
सब सेटिंग सरकार की है लेकिन नाम कोर्ट का होगा! 100 करोड़ का साथ हो तो कोई बंदा एवेरेस्ट चढ़ जाए सेंटीमेंट के लिए! समझ लो!
सही भी है इस मुद्दे पर राजनीति का चुतियापा कम से कम होगा! 6 महीने मिले हैं सरकार को कानून बनाने के लिए. लोहा गरम है, अदालत का साथ भी है लगे हाथ यूनिफॉर्म सिविल कोड थोप ही डालो!

कुरान का हवाला देकर हलाला करता है और बड़े फख्र से दाढ़ी पर हाथ फेरकर अल्लाह वाला बनता है!
इतने शरीफ हो तो तीन बीवियां क्यों रखते हो? 40 बच्चे क्यों पैदा करते हो?
सालों ने महिलाओं की जिंदगी नरक बना रखी है!
कुरान शरीफ से तुम चल सकते हो तुम्हारा धर्म चल सकता है लेकिन देश और लोग नहीं चल सकते!
21
वीं सदी में जाहिल और गंवारों वाली बुद्धि कहां से लाते हो बे!
फिलहाल अदालत ने इस्लामियत की जाहिलपने में पहले कील ठोकी है! कोर्ट ने ट्रेलर जारी किया है, अब देखते जाओ मोदी और संघ का पूरा फ़िल्म बाकी है!
जो सीना ठोक कर कहता था, इस्लाम के डर से मोदी भी सेकुलर हो गया, बाहर आओ देखो तुम्हारे इस्लाम को मोदी ने उल्टा लटका दिया है!

बंदरों के हाथ में कोर्ट ने नारियल थमा दी है! जिसका फूटना निश्चित है! वो कारीगरी करेगा अपने हिसाब से!
मतलब कानून बीजेपी बनाएगा तो सोचो कि मुस्लिम महिलाओं के हाथों को तलवार से लैस कर देगा! बीवी मार-मार के सारी शरीयत पिछवाड़े में घुसेड़ देगी!
मौलानाओं के अय्याशी की दुकान बंद हो गई!

Image result for muslim woman triple talaq hd imageसंघ का पहला सपना पूरा हो गया!
बीजेपी 2024 तक अपराजय है!
मोदी एक शाश्वत सच है जिसे हर हाल में झेलना ही होगा! सारी गुलामी और धार्मिक अहंकारों को झाड़ने का श्रेय मोदी ही लेगा लिख के रख लो!
राम मंदिर पर जो उड़ रहे हैं या इस्लाम का दम्भ भर रहे हैं वो समझ ले कि अगर आज निर्णय हो जाये तो कोई माई का लाल पैदा नही हुआ जो रोक दे!
और निर्णय होगा... यही मोदी इसी कोर्ट का सहारा लेकर हिन्दुओं को उसका अधिकार दिलाएगा!
एक दम 100% गारंटी के साथ! आ रहे हैं जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य न्यायधीश बनकर!

जस्टिस खेहर तीन तलाक के पक्ष में थे, मतलब अभी भी डर है उनके अंदर या न्याय प्रधान होने का घमंड! ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा किसी अति-विद्वान के ऊपर जो अत्याचारों को धर्म का नाम देता हो!
साधुवाद उन न्यायधीशों का जिन्होंने धार्मिक अत्याचारों की शक्ल में देश में पनप रही कट्टरवादी विचारधारा का अंत किया। उस सरकार की सोच और जज्बे को सलाम जिसने महिलाओं हक के लिए क्लियर स्टैंड लिया।
और उस विपक्ष की आवाज को भी नमन जिसके चतुर वकीलों की दलिलों से तीन तलाक दफन हुआ!
 
ऐसे ही हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये

 अश्वनी ©


No comments:

Post a Comment