Showing posts with label हिंदुत्व. Show all posts
Showing posts with label हिंदुत्व. Show all posts

22 August 2017

तीन तलाक: धर्म से मिली आजादी

देश के सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसे रद्द कर दिया। देश की न्यायपालिका और लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। महिला सम्मान की आजादी को धर्म से बांधकर रखने वाले मौलानाओं और मौलवियों कि मनमानी का अंत हुआ। फैसले में देरी हुई पर फैसला दुरुस्त आया। भारतीय संविधान और न्याय तंत्र का एक बेहतर, उत्कृष्ट नमूना आम लोगों के सामने आया जिसकी अपेक्षा हमेशा जनता को रही है।

मगर धार्मिक के आजादी के मायने बदले हैं।
हवा बदल रही है। भीड़तंत्र और कट्टरता पर समाज हावी हो रहा है।
सरकार राष्ट्रवादी है, बिना बोले बिना कुछ कहे सब कुछ करवा रही है तो सोचो अगर कह के लेगी तो कितना दर्द देगी!
धर्म का मसला संवेदनशील होता है इसलिए चुप्पी घातक होती हैं। मोदी को मुस्लिम परस्त कहने वाले देख ले,
समय-समय पर हमेशा खतरे में आ जाने वाले इस्लाम को उसने इस बार खाई में लटका दिया है!

कुरान, शरीयत की इज्जत ना तो अदालत कर रही है और ना ही सरकार!
बचाओ राहुल बाबा! बचाओ सिब्बल, दिग्गविजय चचा!
राहुल को मत लईयो बोलने इस्लाम के ऊपर नही तो चिथड़े उड़ा देगा बिना मतलब के!
बाप रे इतना बड़ा दुस्साहस शांतिदूतों के सामने भयंकर परिणाम भुगतने होंगे सरकार को!
लेकिन मोदी का घंटा नहीं उखाड़ पाओगे! मोदी अलग चीज है, कानों कान खबर नहीं होने देता!
भरोसा न हो तो गुजरात का हकीकत देख लो!
सब सेटिंग सरकार की है लेकिन नाम कोर्ट का होगा! 100 करोड़ का साथ हो तो कोई बंदा एवेरेस्ट चढ़ जाए सेंटीमेंट के लिए! समझ लो!
सही भी है इस मुद्दे पर राजनीति का चुतियापा कम से कम होगा! 6 महीने मिले हैं सरकार को कानून बनाने के लिए. लोहा गरम है, अदालत का साथ भी है लगे हाथ यूनिफॉर्म सिविल कोड थोप ही डालो!

कुरान का हवाला देकर हलाला करता है और बड़े फख्र से दाढ़ी पर हाथ फेरकर अल्लाह वाला बनता है!
इतने शरीफ हो तो तीन बीवियां क्यों रखते हो? 40 बच्चे क्यों पैदा करते हो?
सालों ने महिलाओं की जिंदगी नरक बना रखी है!
कुरान शरीफ से तुम चल सकते हो तुम्हारा धर्म चल सकता है लेकिन देश और लोग नहीं चल सकते!
21
वीं सदी में जाहिल और गंवारों वाली बुद्धि कहां से लाते हो बे!
फिलहाल अदालत ने इस्लामियत की जाहिलपने में पहले कील ठोकी है! कोर्ट ने ट्रेलर जारी किया है, अब देखते जाओ मोदी और संघ का पूरा फ़िल्म बाकी है!
जो सीना ठोक कर कहता था, इस्लाम के डर से मोदी भी सेकुलर हो गया, बाहर आओ देखो तुम्हारे इस्लाम को मोदी ने उल्टा लटका दिया है!

बंदरों के हाथ में कोर्ट ने नारियल थमा दी है! जिसका फूटना निश्चित है! वो कारीगरी करेगा अपने हिसाब से!
मतलब कानून बीजेपी बनाएगा तो सोचो कि मुस्लिम महिलाओं के हाथों को तलवार से लैस कर देगा! बीवी मार-मार के सारी शरीयत पिछवाड़े में घुसेड़ देगी!
मौलानाओं के अय्याशी की दुकान बंद हो गई!

Image result for muslim woman triple talaq hd imageसंघ का पहला सपना पूरा हो गया!
बीजेपी 2024 तक अपराजय है!
मोदी एक शाश्वत सच है जिसे हर हाल में झेलना ही होगा! सारी गुलामी और धार्मिक अहंकारों को झाड़ने का श्रेय मोदी ही लेगा लिख के रख लो!
राम मंदिर पर जो उड़ रहे हैं या इस्लाम का दम्भ भर रहे हैं वो समझ ले कि अगर आज निर्णय हो जाये तो कोई माई का लाल पैदा नही हुआ जो रोक दे!
और निर्णय होगा... यही मोदी इसी कोर्ट का सहारा लेकर हिन्दुओं को उसका अधिकार दिलाएगा!
एक दम 100% गारंटी के साथ! आ रहे हैं जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य न्यायधीश बनकर!

जस्टिस खेहर तीन तलाक के पक्ष में थे, मतलब अभी भी डर है उनके अंदर या न्याय प्रधान होने का घमंड! ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा किसी अति-विद्वान के ऊपर जो अत्याचारों को धर्म का नाम देता हो!
साधुवाद उन न्यायधीशों का जिन्होंने धार्मिक अत्याचारों की शक्ल में देश में पनप रही कट्टरवादी विचारधारा का अंत किया। उस सरकार की सोच और जज्बे को सलाम जिसने महिलाओं हक के लिए क्लियर स्टैंड लिया।
और उस विपक्ष की आवाज को भी नमन जिसके चतुर वकीलों की दलिलों से तीन तलाक दफन हुआ!
 
ऐसे ही हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये

 अश्वनी ©


20 July 2017

हिंदू धर्म किसी के बाप का नहीं

जैसे हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं वैसे ही हिंदू धर्म किसी के बाप का नहीं है!
कोई राज्यसभा में बपौती जताता है तो कोई हैदराबाद में भौंकता है !
निकल कर आना बेटा अपने कुनबे से बाहर अपने धर्म का पता चल जाएगा!
BJP को अकल कब आएगी धर्म के ठेकेदारों को नहीं पता लेकिन चूतियों को जरूर पता है! उछल लो फेसबुक पर! ट्विटर, व्हाट्सएप्प कर लो, खूब धर्म का पताका लहरा लो!
लेकिन जमीन पर मत दिखना!
बिकने दो अपने भगवान को!
वर्चुअल लड़ाई लड़ो! एक्चुअल दुनिया में खड़े भी नहीं हो पाओगे ठीक से!
तलवार का सामना क्या करोगे!
नेताओं से सीखो लड़ाई चुनावी लड़ी जाती है धार्मिक नहीं. भाईचारे से रहना सीखो सद्भाव की लाठी के पिछवाड़े में घुसेगी तो बेटा उफ़ तक नहीं कर पाओगे!
नेता सहलाने तक नहीं आएंगे!
धर्म और भगवान की मर्यादा को नेतागिरी में मत उलझाओ।
उम्मीद ना करो कि कोई BJP का लाल उठकर आएगा नरेश अग्रवाल की जुबान मरोड़ के हाथ में थमा देगा। सब वहां लंबी जुबान वाले ही बैठे हैं किस किसका मरोड़ोगे!
धर्म के फौलादी वीर Facebook पर बहुत सारे मिल जाएंगे. कल से आज तक लेकर नरेश अग्रवाल के पूरे खानदान को याद कर चुके हैं लेकिन इससे कुछ ना होगा.
कुछ घंटा नहीं उखाड़ पाओगे! पहले भी बामपंथी और कांग्रेसी कुनबा हिंदुत्व के खिलाफ जहर उगलता रहा है और आगे भी उगलेगा लिख कर ले लो।
उसका 56 इंच भी कुछ करना नहीं बिगाड़ सकता। भेजा इस्तेमाल करो! हिंदुत्व विरोध के कारण राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री राज्यों तक की सत्ता गंवाने के बाद भी कांग्रेस हिंदू विरोधी ही क्यों बने हैं!

Image result for hindutva imageमोदी से इतनी अपेक्षा क्यों करते हो सरेआम गाली बकने वाले आजादी गैंग रोज के हिसाब से दिल्ली की सड़कों पर नाच रहा है फिर भी सरकार को इतनी भी समझ नहीं कि किसी अजनबी को भेज कर JNU वालों को रात के अंधेरे में उनके कमरे में पकड़ के पेंट उतार के आजादी का धुन बजाना चाहिए!
क्यों फालतू में कोशिश कर रहे हो जो करना है करो बेवजह धर्म और भगवान का इस्तेमाल मत करो बस!

जो कर रहा है उसे सबक सिखाओ, इंतजार मत करो!
कोई अपना नहीं है यहां!
सब साले बिकाऊ हैं!
अपनी फिक्र है,
राजनीति चमकानी है! बस!!!

✍ अश्वनी © 


01 July 2017

मोदी सरकार और गौ रक्षक

गौरक्षा पर मोदी के बयान को सुनकर ऐसा लगा कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय या यूनाइटेड नेशन को संबोधित कर रहे हैं।
विश्व नेता बनने की कोशिश में मोदी गौ भक्तों और हिंदू बिरादरी में खुद को सेकुलरिज्म के रंग में रंगते चले जा रहे हैं। मुसलमान, जुनैद, अखलाख सब दिख जाते हैं लेकिन उन्हें केरल नहीं सूझ रहा, उन्हें असम नहीं सूझ रहा, उन्हें हिंदू नहीं सूझ रहा!
गौरक्षकों की पिटाई होने नजर आ रही है तो साहब को जरा एक बार हिंदुओं पर हो रहे भीड़ के हमले को भी नजर अंदाज नहीं करना होगा ।

मोदी को यह भूलना नहीं चाहिए कि जो 2014 में 19 करोड़ वोटर थे उनके विकासवादी सिद्धांतों या बड़बोलेपन पर नहीं मिले थे, हिंदू मर्द नेता की छवि थी इसलिए वह प्रधानमंत्री आज बन बैठे हैं!
उत्तर प्रदेश हरियाणा जैसे राज्यों में भी उन्हें गौरक्षक और कट्टर हिंदूवादी युवाओं के सहयोग से ही माहौल बना और जीते भी!
मोदी जी खुद को भारतीय ही रखें तो ज्यादा बेहतर है विश्व नेता बनने की कोशिश ना करें!

वोट देने कोई अमेरिका ब्रिटेन वाला नहीं आएगा !
वोट देने को मुसलमान नहीं जाएगा! समर्थन करने को कश्मीर से अलगाववादी नहीं आएंगे! रैलियों में बामपंथी भीड़ नहीं होगी !
आपके जुमले सुनने आजादी गैंग नहीं आएंगे!
नोबल पुरस्कार पाने की कोशिश मत कीजिए,
नहीं तो सांसद बनने लायक नहीं रहेंगे!
गौरक्षा पर कुछ कर नहीं सकते हैं तो कम से कम मुंह चांप के सरकारी खाना दबाते जाइए! 

मानवतावाद का बखान बंद कीजिये! दूतों की मानवतावादी विचारधारा से आप भी परिचित हैं और गऊ रक्षक भी इसलिए ज्ञान बांटना बंद कीजिए!
जहां जिस राज्य में भी चुनाव है पीएम की कुर्सी लेते जाइए वहीं रहिए और जुमले सुनाइए! 

अहंकार मत दिखाइए जो करना है जिस भी गौरक्षक को उखाड़ना है शौक से उखाड़िये!
गौ हत्या आपसे तो बंद हो नहीं रही. गौ मांस आप के विकास का एक हिस्सा है तो हाथ जोड़ लीजिए अभी वक्त है! चुनाव के वक्त हाथ जोड़ियेगा जनता हाथ मरोड़ देगी!
नेता बनिए, खूब बनिए। अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाइये या संयुक्त राष्ट्र का महासचिव हमें कुछ लेना देना नहीं! आप हमारे प्रधानमंत्री हैं तो फिलहाल वही रहिये!
धर्म की रक्षा आपको गुंडागर्दी लग रही है! गुंडागर्दी को मजबूर कौन कर रहा है? देश को गलियाँ खिलवा रहे, बर्बादी के सपने दिखवा रहे, मुल्लों से छेड़खानी करवा रहे और पाक की जीत पर पटाखे जलवा रहे!
क्या फायदा प्रचंड जीत का! जब आपसे कुछ रुक ही नही रहा!

अमेरिका, इजराईल जाइये खूब मिसाइल गोले खरीदिये मगर फोड़ियेगा मत! अंदर के दुश्मनों का चेहरा देखना हो तो जरा सा 370 पर बोल के देखिये, राम मंदिर पर बोल कर देखिये! बीजेपी की अवकात ठिकाने ला देंगे ये लोग!
जो करना है कीजिये बस गौ रक्षकों को बदनाम मत कीजिये। धर्म की रक्षा में लगे लोगों को गुंडा मत बनाइये!

फिर भी हमें आप के ऊपर गर्व है और रहेगा...

© अश्वनी 

24 June 2017

सामने से 56 इंच दिखाओ!

कश्मीर, गरीबी और नेता से देश का माहौल हमेशा रंगीन रहता है| मार-काट, भुखमरी और बेरोजगारी पेशेवर नेताओं और नेताइनियों का ग्लूकोज है| अरबपति दलित कहे जा रहे हैं और दलित अरबपतियों के लिए बलि चढ़े जा रहा हैं| मुल्ले पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और नेता उसका सबकुछ चाट रहा है|

सरकार राष्ट्रवादियों की है मगर राष्ट्रवादियों को ये समझ नहीं आ रहा की साला सरकार चला कौन रहा है? भयंकर धांसू हिंदुत्व का चोला पहनने वाली बीजेपी भगवा से घबरा क्यूँ रही है? राम मंदिर और धारा 370 के मसले पर हरियाली के प्रति बीजेपी और मोदी का सद्भाव सबका साथ- सबका विकास के कारण है या इस्लामी-सेकुलरों के डर से! देश में हिंदुत्व के शासन का प्रतिनिधि मौनमोहन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं! समूची पार्टी को सिर्फ चुनाव दिखने लगा लगा है, हाँ बीच में फुर्सत मिलने पर घूम-टहल भी आते हैं फॉरेन से!

बीजेपी ने युवाओं का सपना तोडा है| बेरोजगार बनाकर घर बैठा दिया, मोबाइल थमाकर जिओ दिला दिया! बेटा करते रहो फेसबुक, व्हाट्सएप्प! लड़ते रहो संघी-कांग्रेसी बनकर! रोजगार से ज्यादा जरूरी युवाओं के लिए हीरो-हेरोइन और बाहुबली का सस्पेंस दिखता है!
सत्ता पक्ष का इतना पिलपिला रूप कभी नहीं देखने को मिला जब विपक्ष में राहुल गाँधी और लालू के लाल जैसे नेता प्रायोजित किये जाते हों| फिर भी इनसे न तो वामपंथी संभल रहे न ही नक्सली| जिसे जो मन आता है वो भरपेट सरकार और मोदी को गरिया दे रहा है| क्या फायदा इतने प्रचंड पहुमत का जब आपसे एक कन्हैया एक उमर खालिद तक कंट्रोल नहीं होता? कांग्रेसी मध्य प्रदेश में दंगा करते हैं और आप ही के नेता अनशन पर बैठ जाते हैं! कश्मीर में मुल्ले सेना को घसीट-घसीट मार रहे और आप महबूबा के आशिकी के फंसे हो! पाक रोज अन्दर आकर देश के सीने में खंजर घोंप रहा और आप नवाजियत में उलझकर अमेरिका का मुंह ताकते हो! चीन तो आपके बस का है ही नहीं, छेड़ोगे तो अरुणाचल भी दे दोगे! बची खुच मर्यादा अमेरिका की चमचागिरी में ही ढीली कर ही लीजिये!

एक थी सोनिया, जो रात में भी लाठी चलवाकर कितनों को सलवार-कमीज पहना देती थी| कभी फिल होता है की ये बीजेपी की सरकार न होकर बिजली का खम्भा है, जिसपर हर विरोधी कुत्ते टांग उठाकर हल्का हो लेता है! अब आपके भक्तगण भी लाइन में लगने वाले हैं!

माफ़ कीजिये हमने आपको बहुमत इसलिए नहीं दिया था की विकास का मतलब रोज नए-नए टैक्स थोपकर इकॉनमी बेहतर करें! बेहतर होगा की जनता की जेब लुटने के बजाए अपने खर्चे पर लगाम लगाइए! नेताओं की सुविधा, वेतन-भत्ते में कटौती कीजिये| देशद्रोहियों की सुरक्षा हटाइए| ये आपके लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि आपने शायद लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादा का ठेका ले रखा है|

डरते क्यों हो, सख्त बनो! जो भी जरा भी चोंच खोले या जिसको भी आजादी चाहिए सारे रासुका, पोटा, टाडा कानून थोप मारो| सीबीआई, ईडी को शेर की तरह  चोरों के जंगल में छोड़ दो| असली राष्ट्रवादी चेहरा दिखाओ| कश्मीर पर खुल के बोलो, विरोध करे या आतंकवादियों का समर्थन करे सीधी गोली मारो| अमेरिका ब्रिटेन कोई विरोध करे तो बहिष्कार करो उसका| पाक में बलूचिस्तान और गिलगिट क्षेत्रों में सीधी हस्तक्षेप करो! चीन-पाक कॉरिडोर में अड़ंगे लगवाओ! 
Image result for kashmir girl stone pelting imageसेना को राजनीति से दूर रखो, खुली छुट दो! इजराइल जा रहे हो, वहां से मोसाद को कश्मीर लाओ, सेना को ट्रेनिंग दिलवाओ और पाक के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ो! पत्थरबाजों पर सिर्फ पैलेट गन चलाओ, गैस-वैस से काम नहीं चलेगा! ज्यादा उलझे तो गोली चलाओ बाकी से मोसाद निपट लेगा! कोर्ट चूं-चां करे उसका भी इंतजाम करो!
भारतीय बाजार का इस्तेमाल करो और दुनिया में कारोबार के बदौलत सामरिक ताकत बढाओ! अधिकार-कानून की जो भी बात करे उसे बाजार से बैन करो और खौफ पैदा करो! सऊदी अरब और जापान-कोरिया जैसे देशों से नजदीकियां बढाओ! ईरान और सऊदी के बीच शिया-सुन्नी की लड़ाई का भरपूर फायदा उठाओ!

नेतागिरी और गांधीगिरी का कम से कम इस्तेमाल करो! विपक्ष और मीडिया को रिस्पांस देना बंद करो! जब जनता साथ है तो सारी ऊर्जा झाड़ू लगाने में बर्बाद मत करो! विकास बाद में हो लेगा!
रोल में आओ, सामने से 56 इंच दिखाओ! देखो कोई नहीं टिकेगा सब घाघरा उठाकर भागते मिलेंगे! फिर भी उसके चूतड पर बजाओ ताकि तथाकथित राष्ट्रवाद और असली राष्ट्रवाद में अंतर पता चलते रहे................


लेखक:- अश्वनी कुमार, जो ब्लॉग परकहने का मन करता है’ (ashwani4u.blogspot.com) के लेखक हैं... ब्लॉग पर आते रहिएगा...
Image result for kashmir army image