एक ज़िम्मेदार सरकार वही है जो राष्ट्र और समाज के विरुद्ध जंग का एलान करने वाले के बैक में क्रांति घुसेड़ दे.
पंजाब में किसान आंदोलन के समय से हो रहा नंगा नाच अब रोकने की तैयारी है.
सरकार ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है और लगता है इस बार दौड़ा दौड़ा कर क़ानून का असली शासन सिखाने के मूड में है.
NIA की एंट्री हो चुकी है, पैरामिलीट्री पहले से घेरा डाल कर बैठे हैं.
ये जो भी ताक़तें उबाल मार रही हैं वो शायद कृषि क़ानून वापस लेने के पीछे की मंशा नहीं भाँप पायी.
उस सरकार को आप लुल्ल समझ बैठे जो कश्मीर से एक झटके में 370 उड़ा ले गई और आर्मी ने चूँ तक किसी को न करने दी.
कृषि क़ानून वापसी के बाद ही ख़ुफ़िया एजेंसियाँ मिशन पर लगी होंगी. एक एक ट्रांजैक्शंस, फंडिंग को ट्रेस किया गया होगा.
फिर अचानक से PFI के सैंकड़ों टॉप लीडर रात 2 बजे एक साथ अलग अलग लोकेशन से पकड़ लिए गए. सबूत इतने पुख़्ते हैं की अभी भी बाहर आना नामुमकिन है.
पंजाब सुलग रहा था.. राष्ट्र को गालियाँ दी जा रही थी, उस सरकार को देखने की चुनौती दी जा रही थी जिसके पास समस्त दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है,
कामयाब इंटेलिजेंस विंग है क़ाबिलियत इतनी की किस गली के नुक्कड़ पर कौन आदमी कितनी साँसें ले रहा यह भी सूचना इकट्ठा कर सकता है.
वहाँ आग मूतने से पहले सोंचना चाहिए. अमेरिका तक अब सोचता है तो तुम हज़ार भीड़ इकट्ठी कर लेने और सड़क घेर लेने को तोपची समझ भारी गलती कर बैठे.
एक के बाद एक तोपची निपटता जा रहा है, कोई गाड़ी के नीचे आ रहा तो कोई बेमौत भुना जा रहा..
पाकिस्तान तक में भारत विरोधी आतंकी गुमनाम मौत मारे जा रहे तो समझिये लेवल क्या हो चुका है.
अभी सारा देश यूपी में योगीजी का अवतार देख रहा है. जनता के मन में हर अपराधी के एनकाउंटर की खबरों के बाद एक संतोष का भाव आ जाता है.
बुलडोज़र से किसी माफिया का घर गिरता है तो कुत्ता भी पूछने नहीं आता, माफिया के समर्थन में प्रदर्शन करना दूर की बात है.
देश जब ऐसे शानदार पैटर्न पर चल रहा हो वहाँ राष्ट्र के विरुद्ध विद्रोह की बात छेड़ना बहुत भारी पड़ेगा ही..
राष्ट्र के सर्वोच्च्य सत्ता पर कोई संन्यासी या साधु बैठा हो तो दुराचारियों के मन में भय अपने आप उत्पन्न हो जाना चाहिए. अन्यथा वह हर तरह से न्याय करने में सक्षम होता है..
~19.03.2023
No comments:
Post a Comment