गौरक्षा
पर मोदी के बयान को सुनकर ऐसा लगा कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय या यूनाइटेड
नेशन को संबोधित कर रहे हैं।
विश्व नेता बनने की कोशिश में मोदी गौ भक्तों और हिंदू बिरादरी में खुद को सेकुलरिज्म के रंग में रंगते चले जा रहे हैं। मुसलमान, जुनैद, अखलाख सब दिख जाते हैं लेकिन उन्हें केरल नहीं सूझ रहा, उन्हें असम नहीं सूझ रहा, उन्हें हिंदू नहीं सूझ रहा!
विश्व नेता बनने की कोशिश में मोदी गौ भक्तों और हिंदू बिरादरी में खुद को सेकुलरिज्म के रंग में रंगते चले जा रहे हैं। मुसलमान, जुनैद, अखलाख सब दिख जाते हैं लेकिन उन्हें केरल नहीं सूझ रहा, उन्हें असम नहीं सूझ रहा, उन्हें हिंदू नहीं सूझ रहा!
गौरक्षकों
की पिटाई होने नजर आ रही है तो साहब को जरा एक बार हिंदुओं पर हो रहे भीड़ के हमले
को भी नजर अंदाज नहीं करना होगा ।
मोदी
को यह भूलना नहीं चाहिए कि जो 2014 में 19 करोड़ वोटर थे उनके विकासवादी सिद्धांतों या बड़बोलेपन पर
नहीं मिले थे, हिंदू मर्द नेता की छवि थी
इसलिए वह प्रधानमंत्री आज बन बैठे हैं!
उत्तर प्रदेश हरियाणा जैसे राज्यों में भी उन्हें गौरक्षक और कट्टर हिंदूवादी युवाओं के सहयोग से ही माहौल बना और जीते भी!
मोदी जी खुद को भारतीय ही रखें तो ज्यादा बेहतर है विश्व नेता बनने की कोशिश ना करें!
उत्तर प्रदेश हरियाणा जैसे राज्यों में भी उन्हें गौरक्षक और कट्टर हिंदूवादी युवाओं के सहयोग से ही माहौल बना और जीते भी!
मोदी जी खुद को भारतीय ही रखें तो ज्यादा बेहतर है विश्व नेता बनने की कोशिश ना करें!
वोट
देने कोई अमेरिका ब्रिटेन वाला नहीं आएगा !
वोट देने को मुसलमान नहीं जाएगा! समर्थन करने को कश्मीर से अलगाववादी नहीं आएंगे! रैलियों में बामपंथी भीड़ नहीं होगी !
आपके जुमले सुनने आजादी गैंग नहीं आएंगे!
वोट देने को मुसलमान नहीं जाएगा! समर्थन करने को कश्मीर से अलगाववादी नहीं आएंगे! रैलियों में बामपंथी भीड़ नहीं होगी !
आपके जुमले सुनने आजादी गैंग नहीं आएंगे!
नोबल
पुरस्कार पाने की कोशिश मत कीजिए,
नहीं तो सांसद बनने लायक नहीं रहेंगे!
गौरक्षा पर कुछ कर नहीं सकते हैं तो कम से कम मुंह चांप के सरकारी खाना दबाते जाइए!
नहीं तो सांसद बनने लायक नहीं रहेंगे!
गौरक्षा पर कुछ कर नहीं सकते हैं तो कम से कम मुंह चांप के सरकारी खाना दबाते जाइए!
मानवतावाद का बखान बंद कीजिये! दूतों की मानवतावादी विचारधारा से आप भी परिचित हैं और गऊ रक्षक भी इसलिए ज्ञान बांटना बंद कीजिए!
जहां
जिस राज्य में भी चुनाव है पीएम की कुर्सी लेते जाइए वहीं रहिए और जुमले सुनाइए!
अहंकार मत दिखाइए जो करना है जिस भी गौरक्षक को उखाड़ना है शौक से उखाड़िये!
गौ हत्या आपसे तो बंद हो नहीं रही. गौ मांस आप के विकास का एक हिस्सा है तो हाथ जोड़ लीजिए अभी वक्त है! चुनाव के वक्त हाथ जोड़ियेगा जनता हाथ मरोड़ देगी!
नेता
बनिए, खूब बनिए। अमेरिका के
राष्ट्रपति बन जाइये या संयुक्त राष्ट्र का महासचिव हमें कुछ लेना देना नहीं! आप
हमारे प्रधानमंत्री हैं तो फिलहाल वही रहिये!
धर्म की रक्षा आपको गुंडागर्दी लग रही है! गुंडागर्दी को मजबूर कौन कर रहा है? देश को गलियाँ खिलवा रहे, बर्बादी के सपने दिखवा रहे, मुल्लों से छेड़खानी करवा रहे और पाक की जीत पर पटाखे जलवा रहे!
क्या फायदा प्रचंड जीत का! जब आपसे कुछ रुक ही नही रहा!
धर्म की रक्षा आपको गुंडागर्दी लग रही है! गुंडागर्दी को मजबूर कौन कर रहा है? देश को गलियाँ खिलवा रहे, बर्बादी के सपने दिखवा रहे, मुल्लों से छेड़खानी करवा रहे और पाक की जीत पर पटाखे जलवा रहे!
क्या फायदा प्रचंड जीत का! जब आपसे कुछ रुक ही नही रहा!
अमेरिका, इजराईल जाइये खूब मिसाइल गोले खरीदिये मगर फोड़ियेगा मत!
अंदर के दुश्मनों का चेहरा देखना हो तो जरा सा 370
पर
बोल के देखिये, राम मंदिर पर बोल कर
देखिये! बीजेपी की अवकात ठिकाने ला देंगे ये लोग!
जो
करना है कीजिये बस गौ रक्षकों को बदनाम मत कीजिये। धर्म की रक्षा में लगे लोगों को
गुंडा मत बनाइये!
फिर
भी हमें आप के ऊपर गर्व है और रहेगा...
© अश्वनी
No comments:
Post a Comment