08 January 2021

अलोकतांत्रिक अमेरिका

लोकतंत्र का असली मतलब अमेरिका को आज समझ आया होगा ! लोकतांत्रिक आजादी को हथियार बनाकर दुनिया के निर्मम देशों के ऊपर गुंडागर्दी करना इस अमेरिका की पहचान रही है ! बहुत ही निर्लज्जता से इसी अमेरिका ने बहुत सारे कमजोर राष्ट्रों की आर्थिक और राजनीतिक आजादी को बर्बाद किया है !

आज उनके नागरिक अगर अमेरिकी संसद में घुस उसे हाईजैक कर रहे, अराजकता फैला रहे और ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे तो इसमें उनका कोई दोष नहीं ! ये उन्हें उनकी ही सिस्टम ने सिखाया है !

ट्रम्प की महत्वकांक्षा भी जायज है और बाइडेन की भी ! मगर किस बात की महाशक्ति देश भाई ? जिस देश की चुनाव प्रणाली एक सत्ता हस्तानांतरण तक नहीं करा पा रही !
4 गुना अधिक आबादी वाले भारत में बेहद शांतिपूर्ण तरीके से और कई बार 1 वोट तक से सत्ता का हस्तांतरण हो जाता है !
अपना घर सम्भलता नहीं और चले दुनिया का नेता बनने ! मतलब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में एक ढंग का चुनाव आयोग तक नहीं है !

खास बात ये है कि इस घटना की कई हिंसात्मक वीडियो में इनके मिलिट्री फ़ोर्स की एक्टिविटी बेहद निम्न स्तर की दिख रही ! 50 तरह के इक्विपमेंट लगा लेने से जिगर नहीं आता !
बिना हथियार-हेलमेट के आतंकियों से भिड़ जाने वाली आर्मी अपना रोल मॉडल है !
ऐसे छोटे मोटे उपद्रव हमारे इंडिया में रोज होते रहते हैं !

सरकार के खिलाफ गालीबाजी, प्रदर्शन और थोड़ा उपद्रव यहाँ लोकतांत्रिक आजादी में गिनी जाती है, मगर सत्ता के लिए ऐसा नंगापन कभी नहीं होता.. गर्व है अपने देश पर...
#जय_हिन्द





No comments:

Post a Comment