अंग्रेजी नववर्ष की सर्वप्रथम सेना को फिर सभी प्रिय राष्ट्रवादी मित्रों को शुभकामनाएं !
पिछले वर्ष की सारी समस्याओं को पीछे छोड़कर फिर से नई उमंग, जोश और जज्बे से हमें आगे बढ़ना है !
देश की शान को बरकरार रखते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में इसे आगे बढ़ाना है !
हम आशा करते हैं कि सारी जटिल समस्यों का निदान धारा 370 वाली थ्रिलर में होगा !
सारे मुख्यमंत्री शासन का तरीका योगी महाराज वाली स्टाइल में बदल लें ! न्यायपालिका का पुनरुद्धार हो, पीढ़ी दर पीढ़ी प्रणाली समाप्त हो !
मोदी सरकार इसी तरह नित्य नए नए कानून लाकर सुधार करती रहे और नए नए आंदोलन जन्म लेते रहें ! और इनकी बिलबिलाहट देखकर राष्ट्रवादियों को ठंढक पहुंचती रहे !
वर्ष 2021 हम दो हमारे बीस की प्रथा समाप्त करने के लिए जाना जाए !
भ्रष्टाचारियों को त्वरित न्याय दिए जाने की व्यवस्था हो और कम से कम उम्रकैद हो !
IPC और Crpc के प्रोविजन आज के हिसाब से बदला जाए और काले अंग्रेजों से देश को सुरक्षित किया जाए !
यह वर्ष चुनाव सुधार के लिए भी जाना जाए ! सरकारी स्कूली शिक्षा का आधुनिकीकरण हो और नई शिक्षा नीति का अनुसरण हो !
स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिले ! डॉक्टरों को मानव सेवा के लिए बाध्य बनाया जाए, ई-हॉस्पिटल की व्यवस्था इसी वर्ष शुरू हो और निरीह लोगों तक स्वास्थ पहुंच की संकल्पना सार्थक हो !
सभी मित्र अपनी नौकरी, व्यवसाय और जिंदगी में ढेर सारी तरक्की करें ! आपका बैंक बैलेंस मैंटेन रहे... ईमानदार बनें रहें, अनपढ़ लोगों से अच्छा बर्ताव करें, लाचारों की सेवा करें और गरीबों के लिए भी थोड़ी मदद को तैयार रहें !
एक ईमानदार टैक्सपेयर होने के नाते आसपास हो रहे सरकारी लूट की जानकारी सही जगह पहुंचाएं...
पुनः आशा है कि इस नववर्ष हम एक अच्छे नागरिक, मतदाता और इंसान के रूप में स्वयं को समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे..
No comments:
Post a Comment