08 May 2021

● बिहार में विपक्ष ●

बिहार की स्थिति को जनता के बीच लाने का जो बीड़ा पप्पू यादव ने उठाया इससे वो बेशक एक कल्याणकारी नेता नज़र आ रहें हैं !

यह काम बिहार में विपक्ष के नाते तेजस्वी एंड लालू गैंग को करना था, जनता को हो रही असुविधा-अव्यवस्था को सामने लाना था । इससे न केवल सरकार नैतिक तौर पर घुटनों के बल आ जाती बल्कि वो व्यवस्था बनाने के लिए कई गुना अधिक प्रयास करती दिख रही होती.. 

मगर वो दिल्ली के आलीशान बंगले में आराम से सेफ्टी फील कर रहे और ट्विटर से अपनी भूमिका निभा रहे हैं ! फिर चुनाव हार जाने पर EVM हैक हो गया कि नौटंकी करेंगे !

लोकतांत्रिक सिस्टम ट्विटर से नहीं चलता । विपक्ष को सरकार से जबर्दस्ती काम करवाना पड़ता है ! बिहार में जमीनी नेता अब हैं ही कहाँ ? पक्ष से लेकर विपक्ष तक या तो आरामफरामोश हैं या नेताओं के असक्षम वारिस हैं... एक सांसद तो सांसद निधि की एम्बुलेंस को छुपा कर ढके हुए थे.. जब सत्ताधारी सांसद की यह मनोदशा है तो सोचिए कि अफसरशाही कितनी ऐंठ में काम करती होगी ?

पप्पू यादव की विचारधारा अलग है कंफ्यूज टाइप की पार्टी है... मगर उसने जो हिम्मत दिखाई है वो बड़े बड़े माई का लाल नही कर सकता इस समय ! सत्ता से सीधा टकराव कर रहा.. लोकतांत्रिक हैसियत के बलबूते वो सत्ताधारियों पर चढ़ बैठा है और दिखा रहा बिहार को की देख विपक्ष की आवाज, उसका एक्सपोज़र क्या होता !!

सिस्टम बदहाल क्यों हैं ? बिहार में 20 वर्ष तक शासन करने बाद भी ऐसी स्थिति रहेगी तो सवाल पूछे जाएंगे ही ! चलिए मान लेते हैं कि अच्छा हेल्थ सिस्टम तो देश के विकसित राज्यों का भी नहीं है मगर यहां तो निम्न स्तर का भी सिस्टम नहीं दिखता ! जमीनी हकीकत है कि बिहार के अस्पतालों में ऐसे ऐसे नर्सों की भरमार है जिन्हें सुई तक देने नहीं आता ! डिग्री खरीदी हुई है उनकी ! 75 से 80 हज़ार की सैलरी इन्हें किस मेरिट पर दी जाती ! चयन प्रक्रिया का स्तर क्या है ये किसी से पूछे जाने की जरूरत नहीं ! ऊपर से नीचे तक सब मैनेज है...

ऐसे में बिना efficient स्टाफ के आप नागरिकों को क्वालिटी सर्विस देने को सोच भी नहीं सकते ! अधिकारियों को किसी प्रकार की प्रॉपर ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था भी नहीं है.. कहीं भी ड्यूटी लगा देने से उनमें नियंत्रण क्षमता विकसित नहीं हो जाएगी, वो बस ड्यूटी बजायेंगे...

ऐसे में विपक्ष का पूरा हक है कि वो सरकार के सभी लूपहोल पर जबरदस्त अटैक करे.. पप्पू यादव उसी भूमिका में दिख रहे.. एक अकेला राजनीतिक आदमी राज्य में घूम घूम कर अव्यवस्था को सामने ला रहा ! वो डर नहीं रहा बल्कि खुलेआम सिस्टम से भिड़ रहा है.. जिगर चाहिए इसके लिए !! इन्होंने पटना बाढ़ के दौरान भी सिस्टम को मुंह चिढ़ाते सब पर भारी पड़े थे...

जनता चुपचाप सब सह रही और देख भी रही ! पप्पू यादव कल को बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन सेट कर ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा ! वो अपने मेहनत और लगन के दम पर धीरे धीरे इसकी तरफ बढ़ते भी दिख रहे हैं ! सरकार और विपक्ष दोनों को इस व्यक्ति ने असक्षम साबित करके रख दिया है... लोकतंत्र ऐसे ही विपक्ष की मांग करती है !!! निःसंदेह बहुत बढ़िया प्रदर्शन... तालियाँ 👏👏👏

#जय_हिन्द 🇮🇳



No comments:

Post a Comment