कभी भविष्य में जब आज के वर्तमान का इतिहास लिखा जाएगा, तो उसके केंद्र बिंदु 'श्री राम' ही होंगे ।
श्री राम हिन्दू आस्था के अगुआ हैं । देश की राजनीति के अहम सूत्रधार और अपने नाम से सनातन परंपरा को जीवंत रखने वाले आराध्य देव हैं हमारे राम ।
हम कितने सौभाग्यशाली हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कई पीढियां जिस राम मंदिर के लिए म्लेच्छों से बड़ी वीरता से लड़ी, परंतु अंतिम विजय हमने देखा...
हम इस भव्य राम मंदिर को पुनः भारतभूमि पर उठते देख रहे..
TV के अभिनेता को राम मान पूजने वाले सनातनी विचारधारा और किस धर्म में मिलेगी ?
भारत वीरों की भूमि ऐसे थोड़ी कही जाती ! 600 साल की बर्बर लड़ाई के बाद हमनें अधर्मियों से विजय पायी है ।
कोई राम के आगे झुकने वाला राजा को हमने सत्ता पर बिठाया.. जो रामराज्य की परिकल्पना से शासन चलाता है...
श्री राम हमारे आदर्श हैं, वे समस्त मानव जाति को सदाचार और अनुशासन का मार्गदर्शन करने वाले मर्यादापुरुषोत्तम हैं ।
माता कौशल्या से प्राकट्य होने वाले श्रीराम, जिन्हें देखने साक्षात शिव आते और 'भय प्रकट कृपाला...' रचते ।
राजकुमार होकर भी जो गुरुकुल में पढ़ने जाते, जो सभी सुख सुविधाओं को त्याग वन को प्रस्थान कर जाते.. जो शबरी के जूठे बैर खाते.. नंगे पांव जंगल जंगल चल आगे समुद्र को भी थर्रा देते..
जिनके नाम से पत्थर तक तैर जाते..
हनुमान जिनके भक्त हों, लक्ष्मण जैसा सेवक - भरत जैसा भाई और सीता जैसी पतिव्रता पत्नी जो साक्षात माँ लक्ष्मी हो तो कुकर्मी रावण को मारा जाना निश्चित ही तो है...
जब तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस को रचा तो उन्होंने हमारे राम का परिचय ऐसे कराया कि सीधे हमारे पूर्वजों के हृदय में उतार दिया...
अपने रघुनंदन के जन्मस्थली को पाने के लिए तब भी हम श्रीराम के दिखाए रास्ते पर ही चले । धैर्य और मर्यादा का पालन करते हुए हमने लक्ष्य को पाया है.. बर्बरता रहती तो राक्षसों का नरसंहार कब का हो जाता..
आज हमने ऐसा राजा सत्ता पर बिठाया है जो राम जन्मभूमि की नींव रखता है.. प्रभु के सामने साक्षात दंडवत हो जाता है..
एक आह्वान पर अरबों रुपये प्रभु के सामने हमनें डाल दिया ।
इतने सभ्य तरीके से राम मंदिर निर्माण होना हमारी सौम्यता को दिखाता है... कितना गर्व होता है हमें अपनी सनातन संस्कृति पर..
जहां स्वयं श्रीमन नारायण ने श्रीराम अवतार लेकर भारतभूमि को धन्य कर दिया...
सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं... 🚩🚩🚩
हरि अनंत हरि कथा अनन्ता...
No comments:
Post a Comment