27 April 2021

● सिस्टम कैसे सुधरे ●

 

देश महामारी की गंभीर संकटों के दौर से गुजर रहा है !

ऐसे में इस महामारी के दौरान जिस कारण भी अफरातफरी की स्थिति बनी उस समस्या को अब जड़ से हटा डालने का वक्त आ गया है !

हमें उस सारे दीर्घकालिक उपाय रचने होंगे जो हमने ना तो कभी सोचा था ना हमारे पास उस तरह का कोई प्लान था..

मगर इस संकट ने हमें बहुत कुछ सिखा कर छोड़ा है !

महामारी से निपटने हेतु सरकार को समस्याओं के ऊपर एक शिकारी की तरह टूट पड़ना होगा ! 

इस सिस्टम में कितने छेद हैं इस देश की सारी जनता को सरेआम दिख गया !

अब हमें एक शानदार एक्शन प्लान पर काम करना होगा.. 

सरकार को अपना मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर व्यापक पैमाने पर बढ़ाना होगा ! जिस तरह पिछले दो दशक में हमने इंजीनियरिंग सेक्टर में एक क्रांति ला कर रख दी उस तरह से मेडिकल की दुनिया में करके रख देना है !

हर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलो !

सारी पढ़ाई संबंधित फैसिलिटी ऑनलाइन करो !

बड़ी संख्या में देश के अंदर मेडिकल कॉलेजों के जाल बुन दो ! सारी जगह एकसाथ ऑनलाइन पढ़ाई.. मरीज वो लोकल सरकारी स्वास्थ केंद्र पर देखेगा और सीखेगा !

जिस तरह से पिछले दो दशकों में हमने एक एक घर से इंजीनियर पैदा किया है उसी तरह से हर एक गली मोहल्ले से हमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ निकालने होंगे !

शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करना होगा.. 

बोरी भर भर के नंबर देते फिरोगे शिक्षा व्यवस्था का यही हाल होगा ! बीमार पड़ने से पहले इंजेक्शन और ऑक्सीजन लुटेरे ही समाज को मिलेंगे.. दिमाग विकसित हुआ नहीं और नैतिकता कंक्रीट के जंगलों में कभी इनके अंदर पनपी ही नहीं, ऐसे बच्चे तो भेड़ ही बनेंगे ! समझेंगे घंटा नहीं और ऑब्जेक्टिव प्रश्न पर तुक्का लगा कर, तोते की तरह आंसर रट के 99 फीसद ले आएंगे ! फिर दो नौकरी...

हमें एक सुदृढ़ प्रणाली विकसित करनी होगी जैसे आर्मी में बिना फिटनेस के बहाली नहीं  उसी तरह से बिना पढ़े साले को डिग्री मत दो ! मार्क्स छेनी से नहीं बुलडोजर से कट करो.. व्यवहारिक ज्ञान पर शिक्षा को आधारित बनाओ ! उस लायक नहीं बन रहा तो पंचर वाले, मिस्त्री वाले काम में शुरू से लगा दो GDP बढ़ाएगा..

छात्रों को एनाटॉमी जैसे विषयों को गंभीरता से पढ़ने पर मजबूर करो.. मानव शरीर के बारे में एक एक बेसिक चीज से उन्हें स्कूलों में ही परिचित कराओ.. विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था करो.. 

बॉटनी की क्लासेज भी अच्छे साइंटिस्ट से कराओ.. उसे वीडियो दिखा दिखा के पढ़ाओ ! उसका सिलेबस और हार्ड करो.. 

बच्चों के बाल मन में ही प्रकृति प्रेम सींच डालो.. 

एकदम लौंडे को आर्मी टाइप की सख्त पर्यावरण की ट्रेनिंग दो.. 

हमें ऐसी मानसिकता वाले बच्चे चाहिए जो पेड़ को अपने परिवार का हिस्सा समझे ! समझदार बने, लोगों को समझाए, जागरूक बनाये...

नाकाम अफसरों को जबरन रिटायर करो ! 

हर साल एक टेस्ट का आयोजन हो जिसमें उनके त्वरित निर्णय क्षमता को परखा जाए वो भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के द्वारा ! DA के लिए चिल्ला रहे अधिकांश गुटखा खैनीखोर कर्मचारी उस पद के काबिल ही नहीं जहां बैठ अभी वह कुर्सी तोड़ रहा.. प्रोडक्टिविटी एकदम जीरो ! जोंक की तरह चिपक कोई योजना लागू ही नही होने देता ! ये सिस्टम के फंगस है.. इनके लिए AI तकनीक ही एंटीसेप्टिक बनेगा ! ई ऑफिस जल्दी लागू हो जाये तो सारी हरामखोरी निकल जायेगी...

हम दो हमारे 10 पर तत्काल प्रतिबंध लगाओ.. सारी समस्या की जड़ यही है । सारा फसाद, अव्यवस्था का जड़ यही है ! 

अशिक्षा का बहाना नहीं चलेगा, लाइन से पैदा करोगे तो अपनी गारंटी पर कर साले ! एक पैसा भी अपने टैक्स का तुम्हारी मुफ्तखोरी पर सरकार को खर्चने नहीं देंगे ! कुत्ते की जिंदगी जी, ऐसे लोगों को मदद करना भी मानवता की श्रेणी में नहीं आता !

दुनिया के अंदर मेडिकल फार्मा इंडस्ट्री की मोनोपोली की कमर तोड़ देनी है । भारत अब इस क्षेत्र की महाशक्ति बन जानी चाहिए..

सरकार को आईडिया ना हो या थिंकटैंक बाबूगिरी से ऊपर न सोच पाता हो तो अपने mygov पोर्टल पर भी जनता से सुझाव मांगे । हेल्पलाइन नंबर जारी करें.. 

इस तरह जनता के जमीनी फीडबैक के अनुसार हमें एक बेहतरीन पॉलिसी बनानी होगी जो न केवल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत को विकसित बनाएं बल्कि हमारे आयुर्वेद, योगा और संयमित जीवनशैली के सहारे हम दुनिया के सामने एक शानदार उदाहरण बन कर प्रस्तुत हो...

#जय_हिंद 🇮🇳



No comments:

Post a Comment