15 September 2022

कर्तव्यपथ

ग़ुलामी का इतिहास अब चुन चुन कर मिटाया जा रहा है. किसी राष्ट्र की राजधानी के लिए ग़ुलामी की यादों से पहचान बना रहना बहुत शर्मनाक विषय है. सल्तनत, मुग़ल फ़िर अंग्रेजों का अत्याचार सहने वाला शहर अब उस यादों से मुक्त होने लगा है. सरकार में जनता ने जिसे प्रचंड बहुमत से बिठाया है वह क़र्ज़ अदा कर रहा है. भारत का सांस्कृतिक, बौद्धिक उत्थान आगे बढ़ चला है.. इस बार राजपथ को मुक्त कर दिया है. नेताजी बोस की भव्य मूर्ति वहाँ स्थापित कर दी जहां किसी ने कल्पना भी न की होगी. 

सैनिकों के सम्मान में वॉर मेमोरीयल बना दिया. देश को नया संसद बनाकर देने ही वाले हैं. उसके अंदर चारों तरफ़ संस्कृत के खुदे श्लोक सैंकड़ों वर्षों तक लोकतंत्र को प्रकाशमान रखेगा. दहाड़ता हुआ शेर संसद के ऊपर स्थापित कर कितनों की जला दी. मंदिर मंदिर व मठों तक में घुम घुम कर सांस्कृतिक विरासत को पुनः जीवंत कर रहे हैं. 

कोई माने या न माने लेकिन देश के हर छोड़ पर, हर मुद्दे पर ग़ज़ब की मोर्चेबंदी है, पब्लिक के सेंटिटिमेंट को टच करने का लाजवाब स्किल है मोदी सरकार के पास. मोदी इवेंट प्लानर के रूप में सबसे सफल राजनेता हैं. सेंटिमेंट से जोड़कर कब थाली-ताली बजवा लेनी है, कब पब्लिक से तिरंगे फहरा लेना है सब में अव्वल हैं. अगला आम चुनाव से जस्ट पहले भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो उठेगा. एक अकेला व्यक्ति देश को छोड़िए पूरी दुनिया के सनातनियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन को दौड़े चले आने को प्रेरित करके रख देगा.

वो माहौल फिर से विपक्ष को बहुत भारी पड़ेगा. जनता की एनर्जी को टटोलकर वोट में कैसे बदलना है यही कला उन्हें नरेंद्र मोदी बनाता है. आप लाख मज़ाक़ बनाएँ, महंगाई का गीत गाएँ, बेरोज़गारी की कथा सुनाएँ लेकिन सब कुछ नूट्रल करने की क्षमता इस अकेले व्यक्ति में है. आगे भी हर उस क्षेत्र में ये सरकार हाथ लगाएगी जहां पर जनता के सेंटिमेंट से जुड़े मसले पेंडिंग हो.

ये सरकार जब तक रहेगी वह राष्ट्र की विचारधारा को हर क्षेत्र में ऐसा स्थापित करेगी आनेवाले सैंकड़ों वर्षों में कोई आततायी भी सत्ता में आ जाए तो नष्ट नहीं कर पाएगा.. जनता में चेतना का लगातार संचार जारी है. 

बॉलीवुड घुटने पर ऐसे थोड़ी रेंग रहा है. हर जगह पब्लिक स्वयं ही मोमेंट बनाने पर उतर चुकी है. कोई उसे पुश भी नहीं करता, सब ऑटमैटिक मोड में चलने लगा है और आनंद इस बात का की बिल्कुल सामने व सही रास्ते पर चलने लगा है…

No comments:

Post a Comment